सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 1/7/2024 को वादी विपुल भारद्वाज पुत्र जसपाल भारद्वाज निवासी मोहल्ला जाटान कोतवाली शहर बिजनौर ने कोतवाली ज्वालापुर आकर सूचना दी कि 30/6/24 व 1/7/2024 की रात में लगभग 01:45 AM पर रविदास घाट पर दो बदमाशों ने चाक़ू दिखाकर धमकी देकर वादी का मोबाइल फ़ोन रेडमी 9 तथा 1400/- रुपये छीन लिए हैं। सूचना पर तत्काल नई आपराधिक क़ानून भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार के सुपुर्द की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा घटना के अनावरण हेतु विवेचक उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार तथा थाने में अन्य टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया ।
???????? विवेचक द्वारा घटना में नए लागू हुए आपराधिक कानूनों के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करते हुए मौक़े पर तत्काल निरीक्षण घटनास्थल कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। जिसके उपरांत मुखबिर ख़ास की सूचना के आधार पर लूट की घटना में संलिप्त दोनों अभियुक्त को गिरफ़्तार कर शत प्रतिशत माल मोबाइल फ़ोन, 1400/- रुपये तथा एक अवैध चाक़ू से बरामद किया गया। बरामद अवैध चाक़ू के संबंध में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
???????? गिरफ़्तार शुदा दोनों अभियुक्त शातिर बदमाश हैं जो पहले भी लूट व अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं।
???????? नए प्रावधानों के अनुसार उक्त अभियुक्त गण के फिंगर प्रिंट केन्द्रीयकृत डाटाबेस सिस्टम National Automated Fingerprint Identification System (NAFIS) मैं फीड किए जा रहे हैं जिससे इनकी आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा सके तथा भविष्य में इनके द्वारा अपराध करने पर इनकी धरपकड़ आसानी से की जा सके।
???????? विवेचक द्वारा IO App में की गई कार्रवाई का विवरण अंकित किया जा रहा है।
नये आपराधिक कानूनों के अंतर्गत अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ़्तार किए गए अभियुक्त गण
1- अक्षय पुत्र वेदपाल निवासी बाल्मीकि बस्ती कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र लगभग 23 वर्ष
2- जानी पुत्र दिनेश निवासी बाल्मीकि बस्ती कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र लगभग 26 वर्ष
अभियुक्त गण से बरामद माल
1-वादी का मोबाइल फ़ोन रेडमी 9
2- नक़दी 1400/- रू०
3- एक अवैध चाक़ू
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त अक्षय पुत्र वेदपाल-
1- मुक़दमा अपराध संख्या 794/23 धारा392,411,34 IPC कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
2- मुक़दमा अपराध संख्या 550/2022 धारा 380,411 IPC कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
अभियुक्त जानी पुत्र दिनेश
1- मुक़दमा अपराध संख्या 794/23 धारा392,411,34 IPC कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार