December 23, 2024 8:06 pm

December 23, 2024 8:06 pm

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए दिये गए आवश्यक दिशा-निर्देश।

सम्पादक :- दीपक मदान

विधानसभा उप चुनाव 2024 के पारदर्शी, सकुशल एवं शान्ति पूर्ण संचालन हेतु चमोली पुलिस एवं प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज दिनाँक 07/07/2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के जिम्नेजियम हाल में सर्वेश पंवार पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय द्वारा चुनाव ड्यूटी/व्यवस्थाओं की समीक्षा कर ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस/अर्द्धसैनिक बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ब्रीफिंग ली गयी
इस दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय द्वारा फोर्स को ब्रीफ करते हुये सभी को उचित कॉरडिनेशन के साथ काम करने के निर्देश दिये गये, उनके द्वारा बताया गया कि निष्पक्ष एवं निर्बाध चुनाव हेतु पुलिस-प्रशासन कटिबद्ध है, ईवीएम की सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए, बूथों पर मतदान के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक जानकारी देकर ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए। चुनाव ड्यूटी में नियुक्त प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को किसी राजनैतिक गतिविधि से दूर रहने व अनावश्यक किसी भी बाहरी व्यक्ति से संपर्क न रखने की हिदायत दी गई, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कार्मिक के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा सभी को सजग होकर चुनाव ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये, बूथों पर बुजुर्ग, एवं दिव्यांग को वरीयता देते हुये मतदान करवाने के निर्देश दिए गये।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त फोर्स को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु निम्नलिखित आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गए-
★ चुनाव ड्यूटी में नियुक्त समस्त फोर्स साफ-सुथरी वर्दी धारण करेंगे तथा बिना किसी के दबाव में आये सतर्कता पूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे।
★ मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर ड्यूटी पर नियुक्त कर्मी सम्बन्धित सैक्टर पुलिस अधिकारी / सैक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस कन्ट्रोल रुम को तुरंत अवगत कराएंगे।
★ मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी मतदाता को मोबाईल फोन व कैमरा इत्यादि लेकर नहीं जाने देंगे।
★ कोई भी व्यक्ति बूथ पर ऐसा कोई व्यवधान उत्पन्न करेगा, जिससे मतदाता को वोट डालने में परेशानी हो तो ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
★ मतदान केन्द्र प्रवेश द्धार पर महिला एंव पुरुष मतदाताओं की अलग-अलग लाईन लगवाएंगे।
★ किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था सबंधी समस्याओं की संभावना के दृष्टिगत समय पर उच्चाधिकारियों को सूचित करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
★ चुनाव लोकतंत्र की महान परम्परा है अतः इसे सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अत्यधिक सतर्कता बरते तथा दृढ़ संकल्प होकर अपने विवेक से हर परिस्थिति का मुकाबला करें ।
★ शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होना पुलिस के लिए गौरव का पल एवं महान सफलता है, इसमे कोई चूक न रहे ।

पारदर्शी एवं सुरक्षित चुनाव हेतु इस बार पुलिस,अर्धसैनिक बल, होमगार्डस व पीआरडी का पर्याप्त फोर्स ड्यूटी हेतु नियुक्त किया गया है, बद्रीनाथ विधानसभा को 8 जोन, 53 सैक्टर में विभाजित किया गया है, इस बार कुल 203 मतदेय स्थलों पर मतदान होना है। सुरक्षा के दृष्टिगत कुल 06 फ्लाईंग स्क्वाड टीमें, 08 स्टेटिक सर्विलांस टीमें, 06 क्यूआरटी टीमें व 08 अन्तर्जपदीय बैरियर स्थापित किये गये हैं जिसमें आवश्यकतानुसार सुरक्षा बल नियुक्त किया गया है ।इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग प्रमोद शाह व अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *