सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 10/07/24 को वादी अनुज कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी निरंजनपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा उनके घर से नगदी व ज्वैलरी चोरी करने के संबंध में नामजद महिला अभियुक्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.07.2024 को थाना क्षेत्र से एक महिला अभियुक्ता को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
नाम पता महिला अभियुक्ता
महिला पत्नी अमित उर्फ बन्टी निवासी भूरना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
बरामदगी
1- 02 अदद अंगूठी पीली धातु
2- एक अदद चैन पीली धातु,
3- एक जोड़ी पायल सफेद धातु
4- एक जोड़ी बच्चो के कडे ,
5- दो अदद सिक्के सफेद धातु
6- एक जोड़ी बिछुए सफेद धातु
पुलिस टीम
1-अ0उ0नि0 रंजीत नोटियाल–कोतवाली लक्सर
2-का0 ध्वजवीर सिह- कोतवाली लक्सर
3-का0 दिगम्बर राय- कोतवाली लक्सर