सम्पादक :- दीपक मदान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश के क्रम में दिनांक-12.07.2024 को आगामी कावड़ मेला के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था, आपसी समन्वय हेतु, सूचनाओं के आदान प्रदान, अन्तराज्यीय बैरियर पर सतर्क दृष्टि, यातायात प्लान को व्यवस्थित करने हेतु सरहदी थाना बिहारीगढ में क्षेत्राधिकारी बेहट की अध्यक्षता में बॉर्डर मींटिग का आयोजन किया गया ।
बॉर्डर मिटिंग मे सम्मिलित पुलिस अधिकारी का विवरणः-
1-क्षेत्राधिकारी वेहट अभितेश सिंह
1- मनोज शर्मा थानाध्यक्ष बुग्गावाला जनपद हरिद्वार
2- दीपक धारीवाला थानाध्यक्ष क्लेमनटाउन जनपद देहरादून
3- विनोद कुमार थानाध्यक्ष थाना विहारीगढ सहारनपुर उ0प्र0
5-चौकी प्रभारी आशारोड़ी