December 24, 2024 1:32 am

December 24, 2024 1:32 am

सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में हरेला पर्व व कक्षा 10 तथा 12 के साथ मनाया गया शिक्षक अभिभावक बैठक कार्यक्रम।

सम्पादक :- दीपक मदान

सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में आज दिनांक 16-07-2024 को हरेला पर्व ( पर्यावरण सप्ताह ) एवम कक्षा 10 तथा 12 के साथ शिक्षक अभिभावक बैठक कार्यक्रम एक साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक अजय शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल, मनीष सिंह  (अभिभावक), श्रीमती रेखा बहुगुणा(अभिभावक) ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजली एवम श्रीमती हेमा जोशी ने किया। कार्यक्रम में अभ्यगतों का परिचय दीपक कुमार द्वारा करवाया। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार ने कहा कि सभी अभिभावक कृपया अपने बच्चों की डायरी अवश्य चेक करें ताकि यह पता चलता रहे कि उन्हें किस विषय में कितना काम करवाया गया है। श्रीमती हेमा जोशी ने कहा कि सभी अभिभावक कृपया अपने बच्चों को समय पर विद्यालय भेजें और खाने का टिफिन अवश्य साथ मे दें। श्रीमती रेखा बहुगुणा ने कहा कि हमें बच्चो को ऐसा बनाना है वो स्वयं अपना कार्य करने में सक्षम बन सके। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय प्रबंधक अजय शर्मा ने कहा कि हमारा विद्यालय प्रदेश में एक प्रतिष्ठित विद्यालय है अतः अभिभावकों को भी चाहिए कि वह बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान प्रदान करें उन्हें समय पर भोजन दें वह अन्य सुविधाएं भी प्रदान करें । बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलने का समय भी दें । आपने हरेला पर्व पर अभिभावकों को कहा कि हरेला पर्व हरियाली का प्रतीक है जो हमें निरंतर प्रकृति का संरक्षण का संकेत देता है। कार्यक्रम में आचार्य अमित शर्मा ने कहा कि हमे पर्यावरण को संरक्षित व सुरक्षित करना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने कहा कि अभिभावक से मेरा अनुरोध है कि अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें जिससे उनकी उपस्थिति में सुधार हो यदि उपस्थिति में सुधार होगा तो अवश्य ही उनके सतत मूल्यांकन में भी सुधार होगा। विद्यालय में इसी माह के अंत में खेलकूद विज्ञान बौद्धिक सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी होने वाली हैं अतः अपने बच्चों को किसी भी प्रतियोगिता में भाग अवश्य दिलाए ताकि अध्ययन के साथ-साथ उसकी रुचि अन्य विषयों में भी हो। आपने सभी को हरेला पर्व पर शुभकामनाएं दी, और कहा कि प्राणीजाति को जीवन के लिए वायु की आवश्यकता होती है जो हमे पेड़ पौधों से ही प्राप्त होती है। हमे अपने जन्मदिन के अवसर पर या माता पिता के जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उनका संरक्षण भी करना चाहिए।यह हरेला पर्व उत्तराखंड का प्रसिद्ध पर्व है यह पूरे सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमे अनेक प्रकार की प्रतियोगिता जैसे निबंध, कला, पोस्टर आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *