December 24, 2024 12:00 am

December 24, 2024 12:00 am

ज्वालापुर पुलिस के हाथ लगी बडी कामयाबी।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक-19/07/2024 को वादी विनोद भारद्वाज पुत्र ज्ञानचंद भारद्वाज निवासी शिवपुरी कॉलोनी थाना कनखल जनपद हरिद्वार व दिनांक-20/07/24 को वादी ललित गुप्ता पुत्र प्रेमचंद गुप्ता निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर हरिद्वार व वादी अंकित कुमार पुत्र हुकम सिंह निवासी हसनपुर पालकी तहसील धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोरों द्वारा उपरोक्त की मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 597/2024 धारा 303 (2) BNS व मुकदमा अपराध संख्या 598/2024 धारा 303(3) BNS व मुकदमा अपराध संख्या 599/2024 धारा 303(3) BNS पंजीकृत किये गये।विवेचना उप निरीक्षक केदार सिंह ,अपर उप निरीक्षक गम्भीर तोमर/अपर उप निरीक्षक अनिल सैनी द्वारा सम्पादित की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत तत्काल अनावरण/वाहन बरामदगी व अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था !प्रभारी निरीक्षक महोदय ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा तत्काल अभियुक्तगण की गिरफ्तारी/व अभियोगों के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के कुशल निर्देशन/पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तत्काल अनावरण के लिए उप निरीक्षक विकास रावत के नेतृत्व में टीमें गठित की गई गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। टीमों द्वारा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एकत्र कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर कड़ी सुरागरसी पता रशी कर/मुखबीर खास क्षेत्र में सक्रिय किये गये थे। दिनांक 20-07-2024 को थाना क्षेत्र मे दौराने पुलिस चैकिंग 02 लड़के 1-फैसल पुत्र तनवीर निवासी ग्राम उमरपुर थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश 2-मनब्बर उर्फ मुन्ना पुत्र रुस्तम निवासी ग्राम सराय नियर इमाम बाड़ा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को मय चोरी की मोटरसाइकिल के साथ नहर पटरी रेगुलेटर पुल के आगे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणो से गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों ने यह मोटरसाइकिल 40 पी0ए0सी0 के बाहर सडक के किनारे से रात मे चुरायी है। अभियुक्त गण की निशादेही पर पुरानी कांवड़ पटरी किनारे स्थित खण्डहर मे छुपाकर रखी गयी-08 अन्य मोटरसाइकिलें सहित कुल 09 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

अभियुक्त :-

1-मनव्वर 2-फैसल  वाहन चोरी के मुकदमों में पूर्व में भी जेल जा चुके है

मुकदमा उपरोक्त में धारा 3(5) 317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त गण को बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही  न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

आपराधिक इतिहास

1-मनव्वर पुत्र रुस्तम निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर

1-मु0अ0स0-859/2023

धारा 379.411.34 भा0द0वि

2-मु0अ0स0-870/2023

धारा 379.411.34 भा0द0वि

3-मु0अ0स0 871/2023

धारा 379.411.34 भा0द0वि

4-मु0अ0स0-874/2023

धारा 379.411.34 भा0द0वि

5-मु0अ0स0-178/2022

धारा 379.411.34 भा0द0वि

 

गिरफ्तार अभियुक्त

1-फैसल पुत्र तनवीर निवासी ग्राम उमरपुर थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश

2-मनोब्बर पुत्र उर्फ मुन्ना पुत्र रुस्तम निवासी ग्राम सराय नियर इमामबाड़ा चौक कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

 

बरामदगी का विवरण

1-मो0सा0 बजाज पल्सर रंग काला न0-Uk08AK-1375 (कोतवाली ज्वालापुर)

2-मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस सिल्वर कलर न0-UK08-AR-0419

(कोतवाली ज्वालापुर)

3-मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस रंग काला न0-UK08S-4617(कोतवाली ज्वालापुर)

4-हीरो स्प्लेंडर रंग काला इंजन न0-HA10EWFHM58019 चैसिस न0-MBLHA10BWFHM02005

5-मो0सा0 हीरो कंपनी स्प्लेंडर रंग काला चेसिस न0-02C20F43210 व इंजन न0-02C18E37459

6-मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस रंग काला चेसिस न0-MBLHA10EZBHK17099 व इंजन न0-HA10EFBHK19798

7-मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रंग काला चेचिस नंबर MBLHAWQ87KHB26114 इन्जन न0 HA10AGKHB50554

8-सुपर स्प्लेंडर रंग काला चेसिस नंबर-MBLJAR03XH9J16555 इंजन नंबर JA05EGH9J17072

9-मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस रंग काला चेसिस नंबर MBLHAW127MHH13958

 

पुलिस टीम

1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार !

2-वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट

3-प्रभारी चौकी रेल उ0नि0 वीरेंद्र सिंह नेगी !

4-प्रभारी चौकी बाजार उ0नि0आशीष नेगी !

5-उप निरीक्षक विकास रावत

6-उप निरीक्षक केदार सिंह

7-अपर उप निरीक्षक गंभीर तोमर

8-अपर उ०नि० अनिल सैनी

9-का0699 दिनेश कुमार

10-का0514 मनोज डोभाल

11-का० हेमंत पुरोहित

12-का0329 नवीन क्षेत्री

13-का0861 संदीप कुमार

14-का01384 ताजवर चौहान

15-का042 संजय रावत।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *