पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा ली गयी अपराध गोष्ठी/मासिक सम्मेलन
भराडीसैण में आगामी विधानसभा मानसून सत्र की तैयारियों के दृष्टिगत दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
आज दिनांक 14.08.24 को पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार (IPS) द्वारा पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में समस्त कोतवाली/थाना/चौकी प्रभारियों, स्थानीय अभिसूचना इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा की गयी। तत्पश्चात सभी थाना प्रभारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही 21 अगस्त से भराडीसैण में प्रस्तावित विधानसभा मानसून सत्र के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने तथा जनपद पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों/कार्य योजना की समीक्षा करते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश निर्गत किए गए-
गोष्ठी के दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक थानों/शाखाओं से आये सभी कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्यायें पूछी गई कर्मचारियों द्वारा बताई गई समस्या का निराकरण किया गया। पुलिस बल का कल्याण सर्वोपरि है। जितना सम्भव हो सकेगा प्रत्येक पुलिस कर्मी की समस्या का निराकरण किये जाने हेतु हर स्तर पर प्रयास किया जायेगा। तत्पश्चात महोदय द्वारा पूर्व माह में अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा निर्देशों की समीक्षा की गयी।
1.भराड़ीसैण (गैरसैण) में प्रस्तावित विधानसभा मानसून सत्र के लिए पुलिस बैरकों में पानी, बिजली, महिला एवं पुरुष शौचालयों, स्नानागार, भोजनालय की पर्याप्त सुविधा समय से पूर्ण कर ली जाए।
2.बाहरी जिलों से आने वाले पुलिस बल की आवासीय व्यवस्था हेतु बैरकों के अतिरिक्त वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
3.विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाए तथा अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए सत्र के संबंध में सभी अनिवार्य व्यवस्थाओं की तैयारी शीघ्र पूर्ण कर ली जाए।
4.विधानसभा सत्र सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील स्थानों पर बैरियर, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने व पुलिस बल की नियुक्ति हेतु प्वाइंट्स चिन्हित करना सुनिश्चित करें।
5.अभिसूचना ईकाई एवं समस्त थानाध्यक्षों को विधानसभा सत्र के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा उठाए जाने वाले स्थानीय मुद्दों, जुलूस प्रदर्शन आदि के संबंध में सूचनाएं एकत्रित कर समय से उनकी रिपोर्ट तैयार करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
6.विधानसभा सत्र के दौरान वायरलेस कनेक्टिविटी को सुचारू रखने हेतु निरीक्षक रेडियो को समय से सभी व्यवस्थाएं पूरी करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
7.विधानसभा सत्र के दृष्टिगत कस्बा भराडीसैण व गैरसैण में विशेष सत्यापन अभियान चलाकर हुए बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाए।
8.जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण चारधाम यात्रा मार्ग पर बने भूस्खलन वाले स्थानों पर नियमित रूप से पुलिस बल को नियुक्त रखने व ऐसे स्थानों पर सुरक्षित ढंग से यातायात को सुचारू बनाये रखने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
9.मानसून सीजन/बरसात के चलते सभी को सतर्कता बरतने, आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी हालात में रखने, आपदा के दौरान त्वरित एवं आवश्यक कार्यवाही करने तथा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आपदा संवेदनशील क्षेत्रों पर नियमित रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
10.सभी थाना प्रभारियों को भूस्खलन सम्भावित स्थानों पर पुलिस प्रबन्धन ड्यूटीरत जवानों को आपदा उपकरणों, हेलमेट आदि के साथ ही ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
11.सोशल मीडिया सेल को यात्रा मार्गों/मौसम की जानकारी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करें जिससे बद्रीनाथ व श्री हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को यहां के मौसम/मार्गों की जानकारी प्राप्त हो सके।
12.मानसून के सीजन के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकियों में अवस्थित विद्युत उपकरणों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।
13.आगामी स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानाक्षेत्रान्तर्गत होटल,ढाबा, बैरियर्स,बस अड्डे,टैक्सी स्टैण्ड व सार्वजनिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।
14.नये कानूनों के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा उक्त सम्बन्ध में सभी के सुझाव लिये गए साथ ही आमजन को भी नये कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक करने के निर्देश दिये गए ।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित कुमार सैनी, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग प्रमोद कुमार शाह सहायक अभियोजन अधिकारी मनमोहन सिंह व समस्त कोतवाली/थाना प्रभारी तथा अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहें।