December 25, 2024 6:29 pm

December 25, 2024 6:29 pm

जनपद चमोली पुलिस द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

जनपद चमोली पुलिस द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर में ध्वजारोहण किया गया। समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए, देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद कर देश की एकता, अखंडता एवं आपसी सौहार्द्र बनाये रखने तथा अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी, सत्यनिष्ठा एवं मित्रवत व्यवहार से करने हेतु बताया गया। जिससे आमजमानस अपने समस्त कार्यों को पूरी स्वतंत्रता व निडरता के साथ कर सकें। तत्पश्चात महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया गया।

 

इसके अतिरिक्त पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अधिकारी/कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया गया।

 

साथ ही पुलिस कर्मियों को नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई व सभी कर्मचारियों व अधिकारियों से भारत को नशामुक्त बनाने में सहयोग देने की अपील की।

 

आइए हम संकल्प लें कि नशा मुक्त भारत बनाकर

युवाओं को देश के विकास हेतु ऊर्जावान और उत्पादक रूप से सशक्त बनाएंगे।

आइए मिलकर भारत का एक उज्जवल और मजबूत भविष्य सुनिश्चित करें।

 

जनपद के समस्त थाना/चौकी/फायर स्टेशन के प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी/फायर स्टेशनों में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक फहराया गया व मिष्ठान वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तरकाशी में पीएम श्री कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कालेज धौंतरी में वार्षिकोत्सव और पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन संपन्न

उत्तरकाशी में पीएम श्री कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कालेज धौंतरी में वार्षिकोत्सव और पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन संपन्न

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश