चाक-चौबन्द रहेगी सुरक्षा व्यवस्था; चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस
विधानसभा सत्र के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा आज दिनांक 20.08.24 को फुल ड्रेस रिहर्सल के पश्चात सुरक्षा में नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं निरीक्षकों की विधानसभा भवन भराडीसैंण में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, करन सिंह नगन्याल द्वारा डी-ब्रीफिंग की गयी। डी-ब्रीफिंग में समस्त सेक्टर व ड्यूटी प्रभारियों से फीड बैक लेते हुए, सुझाव लिए गये एवं समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया गया साथ ही यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने, बैरिकेडिंग, हेलीपैड, वाहन पार्किंग, रूट ड्यूटी व अग्निशमन में नियुक्त सभी अधिकारियों के साथ विधान सभा सत्र के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु संभावित सुरक्षा चुनौतियों पर गहन समीक्षा की गयी। समस्त अधिकारियों को आपसी सहयोग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर विधानसभा सत्र को सफल बनाने की शुभकामनाएं दी गयी।
विधान सभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। दिवालीखाल से विधानसभा परिसर तक किसी भी प्रकार का धरना/जुलूस प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा इसके लिए धारा-163 लगायी गयी है, तथा पुलिस बल को इसका दृढ़तापूर्वक अनुपालन करने के निर्देश दिए गए है, सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस कर्मियों की तैनाती चप्पे-चप्पे पर की गयी है। विधान सभा के आसपास के क्षेत्र में आवश्यकतानुसार पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन की सहायता से भी आस-पास के क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। जिससे कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। किसी भी प्रकार की अशांति या विरोध प्रदर्शन की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए, थानों के अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है। विधान सभा सत्र के सफल और शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
डी-ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं निरीक्षक स्तर के अधिकारी मौजूद रहें।