सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 05/08/2024 को वादी नरेंद्र कुमार पुत्र निर्मल निवासी पिरान कलियर दिनाक 02-08-2024 को पिरान कलियर ने खुद की बाइक चोरी होने के संबंध में मु0अ0सं0 364/2024 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज कराया गया था।जिसपर कार्यवाही करते हुए कलियर पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए तिरछा पुल धनौरी के पास से 02 विधि विवादित सहित 03 आरोपियों को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में बढोत्तरी धारा 317(1) बीएनएस का इजाफा किया गया।आरोपी राहगीरों से मोबाइल छीनने की घटनाओं को भी अंजाम देते थे जिनके 06 मोबाइल अन्य अन्य कम्पनी बरामद किए गए हैं।
बरामदगी का विवरणः-
1 – एक आदद मोटर साइकिल सुपर स्पलैण्डर रंग काला-ग्रे बिना नम्बर प्लेट, चेसिस नम्बर MBLHAW095K9D16269 व इंजन नम्बर JA05EGK9D37129
2- मय 06 अदद मोबाईल फोन
(1)infinix रंग नीला IMEI 350434721806005, 350434721806013
(2) vivo रंग नारंगी IMEI नंबर 863967076385232, 863967076385224
(3) 1 आई फोन रंग सफ़ेद IMEI नंबर 35675356590165
(4) सैमसंग रंग सफ़ेद आईएमईआई नंबर 357192101469132, 357192101469130 है
(5) real me रंग हरा IMEI 868024064022255, 868024064022248
(6) nokia रंग काला आईएमईआई नंबर 356928095813541, 358997090713541
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1-अभि0 फरदीन ऊर्फ चंदा पुत्र मो0 अहमद निवासी बंधा रोड, सोत बी कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष ।
2- विधि विवादित किशोर उम्र 16 वर्ष ।
3- विधि विवादित किशोर उम्र 16 वर्ष।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
2-हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान
3-हेड कांस्टेबल सोनू
4– का0 60 अमित कुमार,
5– का0 1177 वसीम अहमद
6- का0 अजय काला