December 23, 2024 10:01 pm

December 23, 2024 10:01 pm

विद्युत विभाग जनता से कर रहा अनावश्यक वसूली- सुनील सेठी ।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विधुत बिलों की कॉपी हाथ में लेकर उत्तराखंड पावर कारपोरेशन पर जनता से अनावश्यक वसूली का आरोप लगाते हुए सरकार के मुखिया से विभाग की कार्यशैली पर कार्यवाही की मांग की। सेठी ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार जनहित समाजहित में कार्य कर जनता को लाभ पोहचाने का कार्य कर रहे है लेकिन विद्युत विभाग जनता का शोषण कर सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहा है जिसके लिए विद्युत बिलों की अतिरिक्त चार्जेस जुडी कापियों सहित एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषित किया। जिसमे उन्होंने बताया कि जनता और व्यापारियों का आर्थिक शोषण विभाग द्वारा किया जा रहा है और सरकार को गुमराह कर ये बताया जा रहा कि बड़ी यूनिट का बिल दिया जा रहा है जबकि विभाग उसमे अनावश्यक अतिरिक्त चार्ज जोड़ जनता से अतिरिक्त पैसे वसूल रहा है जिससे जनता में रोष है जिस पर मुख्यमंत्री को इस विभाग द्वारा लिए जा रहे अतरिक्त चार्जेस की जांच करते हुए जनता को राहत दिलवानी चाहिए। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि एक तो विभाग बिल बड़ाकर भेज रहा है उसके बाद अनावश्यक सिक्योरिटी अनावश्यक ओवर लोड अनावश्यक देय तिथि बाद भुगतान के कई गुना चार्जेस जोड़ जनता का उत्पीड़न कर रहा है और विभाग से इस पर जानकारी मांगने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं जिसके लिए सरकार को विभाग पर कार्यवाही कर जनता को राहत देनी चाहिए। जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल ने कहा कि एक मध्यम वर्गीय गरीब व्यक्ति के लिए इन बिजली पानी के बड़े दामों के साथ अनावश्यक चार्जेस ने जीना मुश्किल कर दिया है आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति इन बड़े बिलों से दुखी है और विभाग जरा सा बिल जमा न होने पर तुरंत कनेक्शन काट देता है जबकि अपनी गलती कर जो जनता से अनावश्यक चार्ज वसूल रहा है उस पर विभाग खामोश है और सरकार को भी गुमराह कर रहा है उतराखंड जैसे छोटे राज्य में जनता के साथ विद्युत विभाग का शोषण न्याय संगत नहीं जहा बिजली का उत्पादन होता हो वहा इस प्रकार विभाग द्वारा अनावश्यक चार्जेस जोड़ जनता को परेशान किया जा रहा है । जिस पर हम सभी मुख्यमंत्री से राहत चाहते है । ज्ञापन सौप मांग करने वालो में मुख्य रूप से मुरारी लाल वाधवा,एल एस के सैनी, सुनील कुमार, एस एन तिवारी, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, राकेश सिंह, सचिन पारिख,सोनू चौधरी, पवन पांडे, राजा सिंह, हर्ष वर्मा, गौरव खन्ना,बनारसी दास, अनिल कोरी,भूदेव शर्मा, दीपक कुमार, राहुल चौहान, पवन पांडे, हरीश कुमार, रोहित अरोड़ा,दिनेश शर्मा उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *