सम्पादक :- दीपक मदान
महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने शहर के बीचों बीच गन प्वाइंट पर दिन दहाड़े लूट पर चिंता जताते हुए कहा कि इस घटना से व्यापारियों में भय का माहौल है हरिद्वार की शांत छवि में असमाजिक तत्वों की बढ़ती संख्या से सड़क पर खुला अपराध करने से नहीं डरने वाले अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं दिखा जो उन्होंने पुलिस पिकेट से कुछ दूरी पर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया हम मांग करते है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ कर व्यापारी का माल बरामद करवाए पुलिस प्रशासन। एवं कुछ दिन चालान की कार्यवाही से ध्यान हटा असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही को पुलिस प्रशासन युद्धस्तर पर हरिद्वार में चलाए सत्यापन अभियान । क्योंकि आज हरकी पोड़ी से लेकर पूरे शहर में भिखारियों के रूप में अन्य रूप में असमाजिक तत्वों की संख्या बढ़ती जा रही है जो कही न कही ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार हो सकते है बाहरी व्यक्तियो की बढ़ती संख्या भी इसका एक बड़ा कारण है पुलिस को बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चला शहर से इन असमाजिक तत्वों को खदेड़ना चाहिए। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, प्रीत कमल, पंकज माटा,सोनू चौधरी, अनिल कोरी, सचिन पारिख रहे।