December 24, 2024 7:32 am

December 24, 2024 7:32 am

काॅरिडोर व सौन्दर्यकरण परियोजना के नाम पर शहर के अन्दर तोड़फोड़ का करेंगे पूर्ण विरोध:-संजय त्रिवाल

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड प्रदेश की जिला ईकाई के महामंत्री संजय त्रिवाल के नेतृत्व में आज इस योजना के सबसे ज्यादा प्रवाहित क्षेत्र अपर रोड़ पर सांकेतिक प्रदर्शन अपने व्यापार बचाओं अभियान प्रथम चरण के तहत काले झण्डो के साथ किया गया प्रदर्शन के दौरान जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि हम‌ सौन्दर्यकरण व काॅरिडोर परियोजना में अपना किसी भी व्यापारी को विस्थापित नहीं होने देंगे तोड़फोड़ चाहे छोटी हो या बड़ी दर्द सबका बराबर हैं पहले भी हरकी पौड़ी व कृष्णानगर में तोड़फोड़ हुई लेकिन चोड़ीकरण की जगह कहा गयी यह शोचनीय विषय हैं।

आज अन्य जगहों के मुकाबले हरिद्वार की तुलना की जा रही हैं जबकि हरिद्वार की भौगोलिक दिशा व दशा अन्य स्थानों से अलग हैं एक तरफ गंगा व दूसरी तरफ पाहड़ हैं तो सरकार की मंशा शहर को तोड़कर मैदानी मरघट बनाने की हैं यदि लोगों की व्यापार स्थली नहीं बचेगी तो व्यापार कैसा, व्यापार मण्डल कैसा व्यापारी नेता कैसे, संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने सरकार से कहा कि पहले तो सरकारी विभाग सरकारी भूमि पर अपने कराए गए अस्थाई वह स्थाई निर्माण व अतिक्रमण हटाए बिना कोई नक्शा पास कराये पूरी सिंचाई विभाग की जमीन पर राजनीतिक संरक्षण में पूरी कुंभ मेला भूमि को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है जब से विकास प्राधिकरण बना है तो वह तो साक्षात मेला भूमि को समाप्त करने की कसम के साथ अपनी योजना लाता है कि हमें दो हम आपको अतिक्रमण की छूट देंगे विकास प्राधिकरण की स्व: निर्मित कॉलोनी बिना नक्शे के बनी है तथा उनको खरीददार नहीं मिल रहे हैं यदि केवल सिंचाई विभाग की वन भूमि व नगर निगम को खाली कर लिया जाए तो उतनी जमीन सौन्दर्यकरण व कॉरिडोर के लिए उपलब्ध हो जाएगी एक और प्रगति मैदान बनाया जा सकता है केंद्र सरकार जो योजनाएं ला रही है उस पर जनप्रतिनिधियों चाहे सांसद व विधायक हो किसी का नहीं है पहले आयुर्वेद विश्वविद्यालय एनडीआरफ को सेंटर आईटीबी का सेंटर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इनलैंड केक्टर डिपो योजनाओं को क्षेत्रवाद का शिकार बनाकर अन्य जगहों पर भेज दिया गया है अब प्रस्तावित आयुर्वेद एम्स में भी रोड़े अड़काए जा रहे हैं संजय त्रिवल ने पुन: कहा कि आज हमारे विधायक मदन कौशिक भी व्यापारियों के साथ खड़े हैं उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि प्रस्तावित योजनाओं को सप्त ऋषि से चमगादड़ टापू पंतदीप रोड़ीबेल वाला बैंरागी केम्प होते हुए सिंचाई विभाग की जमीनो पर धरातल पर उतारा जाए ताकि शहर विस्थापन की मार से बच सके प्रदर्शन के प्रथम चरण के समापन के पश्चात वरिष्ठ व्यापारी नेता राजेश गुप्ता ने सरकार से कहा कि प्रथम चरण शहर को हरकी पौड़ी से रेलवे स्टेशन तक जो कि वास्तविक हरिद्वार की आत्मभाव दिया हैं जिसे इस रूप में आने में लगभग 125 वर्ष का समय लगा यदि इसी को मैदान बनाने का सपना लिए वो अधिकारी जनप्रतिनिधि दलाल जो लेकर आये हैं वह मां गंगा कभी पूरा नहीं होने देगी कार्यक्रम में शामिल मनोज विश्नोई,मोहनदास गोस्वामी, विशाल महेश्वरी,अजय रावल,गगन गुगनानी,संतोष शर्मा,दिनेश कुकरेजा,सुनील कुमार,सूरज कुमार,विजय शर्मा,संजय अग्रवाल,बोबी सिंगल,नवीन हरिद्वार, हेमन्त,दिनेश साहू आदि शामिल थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *