संपादक : दीपक मदान
डेंगू मुक्त हरिद्वार बनाने में संयुक्त रूप से सभी को करना होगा प्रयास – सुनील सेठी। नगर आयुक्त वरुण चौधरी को ज्ञापन सौपते हुए शहर में फागिंग, कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव में और तेजी लाने की मांग की। सभी 60 वार्डो में नियमित कीटनाशक छिड़काव के साथ फागिंग की हो पूर्ण व्यवस्था ।महानगर व्यापार के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने नगर आयुक्त वरुण चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की हैं। कि डेंगू जिस तरह तेजी से पैर पसारने की तैयारी पूर्व वर्ष की तरह कर रहा है उसकी रोकथाम को हम सभी को मिलजुलकर प्रयास जारी रखना होगा। युद्ध स्तर पर इसकी रोकथाम को कार्य करना होगा।हरिद्वार को डेंगू मुक्त तभी बनाया जा सकता है जब हम सभी मिलजुकर शासन प्रशासन नगर निगम का सहयोग करते हुए स्वयं जागरूक हो और अन्य लोगो को जागरूक करे। जागरूकता और कुछ विशेष बातो का ध्यान रखते हुए हरिद्वार को डेंगू से मुक्त किया
जा सकता हैं। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि महानगर व्यापार मंडल वार्डो में बाजारों में जागरूकता को लेकर अभियान भी चलाएगा और जनता को जागरूक कर उन्हे साफ सफाई के लिए अपील करेगा। हमे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए डेंगू की रोकथाम को प्रयास करने होंगे जिससे हरिद्वार में महामारी फैलने से रोका जाए । महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव फागिंग को नगर निगम प्रयासरत है जिसमे कई इलाकों में अभी कार्यों में और तेजी लाने की जरूरत है जिन वार्ड बजारों में फागिंग नही हो पाई है उनमें युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए। जनता से अपील है कि स्वयं जागरूक होते हुए विशेषकर अपने आस पास रुके पानी को इकट्ठा न होने दे। जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ने कहा कि हरिद्वार में पिछले वर्ष मौत का जो आंकड़ा डेंगू की वजह से बड़ा उसे इस वर्ष खतम करने के लिए हमे मिलजुलकर प्रयास करना होगा जिसके लिए हम निगम के साथ जागरूकता अभियान भी चलाएंगे।ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से सचिन पारिख, सोनू चौधरी,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष एस एन तिवारी, राकेश सिंह, अनिल कोरी, पवन पांडे, नंदकिशोर पांडे, सुनील कुमार, एस के सैनी ,गौरव खन्ना उपस्थित रहे।