संपादक : दीपक मदान
आज दिनांक 14 सितंबर 2024 को
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सभी भैया बहिनों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान लोकेंद्र दत्त अंथवाल जी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
हिंदी दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने कहा आज हम हिंदी दिवस मना रहे हैं, जो कि हमारी मातृभाषा हिंदी के सम्मान और संरक्षण का दिन है। हिंदी हमारी पहचान है, हमारी संस्कृति है, और हमारी भावनाओं का प्रतीक है। हिंदी भाषा का महत्व हमारे जीवन में बहुत अधिक है। यह हमें अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करती है, और हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ती है।
आज के समय में हिंदी भाषा का महत्व और भी बढ़ गया है, क्योंकि यह हमें अपनी पहचान और स्वतंत्रता की लड़ाई में मदद करती है। हिंदी भाषा हमें एकता और अखंडता के सूत्र में बांधती है, और हमें अपने देश और समाज के प्रति जिम्मेदार बनाती है। इसलिए, मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि हिंदी भाषा का सम्मान करें, इसका उपयोग करें, और इसका संरक्षण करें। हिंदी भाषा को अपनाएं, और इसका प्रसार करें।
हमें हिंदी भाषा के माध्यम से अपनी संस्कृति, परंपराओं, और इतिहास को संजोए रखना चाहिए। हमें हिंदी भाषा के माध्यम से अपने देश और समाज के विकास में योगदान करना चाहिए। आज हिंदी दिवस के शुभअवसर पर सभी कक्षाओं में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक का विषय “राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, कक्षा 9 से 10 का विषय “राम मंदिर का वैभव” तथा कक्षा 11 से 12 का विषय “रामजन्म भूमि के 500 वर्षो के संघर्ष का इतिहास”।
लगभग 1200 भैया बहिनों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। वर्ग के अनुसार सभी प्रतिभागियों में से प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान निकाले जाएंगे और उनको पुरूस्कृत भी किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।