सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 18/09/2024 को वादी द्वारा कोतवाली चमोली पर आकर सूचना दी कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष के साथ विनय पुत्र सन्तू लाल निवासी ग्राम मजोठी चमोली उम्र 20 वर्ष ने जून माह में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया है व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। तहरीर के आधार पर कोतवाली चमोली में मु0अ0सं0 36/2024 धारा 376(3),506 व ¾ पोक्सो अधि0 में मुकदमा पंजीकृत कर उच्चाधिकारी गण को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा नाबालिग लड़की के साथ हुए इस अपराध को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली को अतिशीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। साथ ही नाबालिग के साथ हुए इस घिनौने अपराध को लेकर स्पष्ट संदेश था कि आरोपी की गिरफ्तारी में कोई देरी नहीं होनी चाहिए।पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी व अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए विशेष प्रयास शुरू किए। भले ही आरोपी छिपने की कोशिश कर रहा था, लेकिन चमोली पुलिस की तत्परता और संयम ने उसे पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी व दिनांक 19/09/2024 को अभियुक्त विनय को कोठियालसैंण से गिरफ्तार किया गया। पीड़िता के बयानों के आधार पर अभियोग में धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।पुलिस अधीक्षक ने चमोली पुलिस की तत्परता और पीड़िता के प्रति संवेदनशीलता की सराहना की। उन्होंने ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के अपने संकल्प को दोहराया।साथ ही संबंधित निर्देशित किया है कि वे इस मामले में न्यायालय में ठोस पैरवी कर, आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलवाने का प्रयास करें।यह घटना दर्शाती है कि चमोली पुलिस न केवल अपराधों की रोकथाम के प्रति गंभीर है, बल्कि महिला अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कटिबद्ध भी है।चमोली पुलिस की यह तेजी से और प्रभावी कार्रवाई पुलिस और समुदाय के बीच विश्वास को मजबूत करती है। इससे यह संदेश भी जाता है कि ऐसे जघन्य अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पीड़ितों को न्याय मिलेगा।
नाम पता अभियुक्त- विनय पुत्र सन्तू लाल निवासी ग्राम मजोठी चमोली उम्र 20 वर्ष
मु0अ0सं0- 36/2024 धारा 376(3),506 व 5/6 पोक्सो अधि0
पुलिस टीम
1- म0उ0नि0 पूनम खत्री
2- कां0 बनबीर सिंह
3- रि0कां0 राजेन्द्र प्रसाद
4- हो0गा0 विक्रम सिंह