December 24, 2024 8:35 am

December 24, 2024 8:35 am

सरस्वती यात्रा के तहत विशिष्ट सेवा क्षेत्रों का किया गया भ्रमण।

सम्पादक :- दीपक मदान

विद्या भारती के द्वारा सरस्वती यात्रा के आयोजन के तहत आज जयदेव प्रसाद उमादत कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विद्यालय की छात्राओं के द्वारा समाज के चार विशेष स्थानो/ प्रतिष्ठानों में जाकर जानकारी ली। बैंकिंग सेक्टर से संबंधित भारतीय स्टेट बैंक में जाकर छात्रों ने बैंक स.मैनेजर सुश्री सपना शाह से वह संचार मध्यम हेतु भारतीय पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर महोदय संदीप नौटियाल से जानकारी प्राप्त की, भारतीय पद्धति से चिकित्सा की जानकारी हेतु आयुर्वेदिक चिकित्सालय की चिकित्सा अधिकारी श्रीमती शशि जोशी जी से,जीवन में आयुर्वेद का कितना महत्व है यह जानकारी प्राप्त की, वह समझ में कानून व्यवस्था से संबंधित जानकारी हेतु थाना प्रभारी से रितेश शाह से मुलाकात कर महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।

• विद्यालय के संवाददाता प्रदीप रावत ने सूचित किया कि इस प्रकार की गतिविधियों का मूल उद्देशय छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ व्यवसाहिक क्षेत्र की कार्यप्रणाली का भी ज्ञान हो विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी रावत ने छात्राओं को इस प्रकार की क्रियाकलापों का महत्ब बताया और सभी सहयोगी व्यवसाहिक प्रतिष्ठानों जैसे बैंक डाकसेवा के प्रबंधकों को विद्यालय परिवार की और से आभार व्यक्त किया इसी प्रकार से पुलिस एवं स्वस्थ विभाग की टीम को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *