सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 03/10/2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर की अध्यक्षता में/परिवाहन कर अधिकारी हरिद्वार वरुणा सैनी/नायब तहसीलदार युनुस अली/प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट की मौजूदगी में कोतवाली ज्वालापुर में बर्ष 2022/2023 के लावारिस वाहनों की कोतवाली ज्वालापुर परिसर में नीलामी की गई।वाहनों का मूल्यांकन 116000 रुपए आरटीओ महोदय जनपद हरिद्वार के द्वारा किया गया। थाना प्रांगण में खड़े वाहन जिसमें 01कार, 01ई-रिक्शा व 21 मोटरसाइकिल/स्कूटी जो कोतवाली ज्वालापुर में लावारिस स्थिति में दाखिल थी। की नीलामी की गई। नीलामी में अनीश पुत्र महमूद हसन निवासी ग्राम सलेमपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार द्वारा सर्वाधिक बोली 400000/₹ लगाकर बोली को जीता गया। बाद आवश्यक कार्रवाई कर उपरोक्त लावारिस वाहनों को संबंधित के सुपुर्द किए जाएंगे।