December 24, 2024 7:56 am

December 24, 2024 7:56 am

क्षेत्रीय भाषण प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा का परचम।

सम्पादक :- दीपक मदान

विद्यालय जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा अकांशा को विद्या भारती क्षेत्रीय सांस्कृतिक महोत्सव में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक शुभकामना। बालिका ने अपने साथ विद्यालय और संपूर्ण प्रांत का नाम रोशन किया है। माँ भगवती बालिका को उज्जवल भविष्य का आशीष दे, विद्या भर्ती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विश्व का सबसे बड़ा सरकारी वित विहीन शैक्षिक संगठन है जो संपूर्ण देश में विद्या और शिशु मंदिरों का संचालन करता है और देश की युवा पीढ़ी को चरित्र संस्कार ज्ञान से परिष्कृत कर राष्ट्र को मज़बूत करने का कार्य कर रही है विद्या भर्ती द्वारा हर वर्ष भिन्न भिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता संकुल प्रांत और क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है जिसमें वैदिक गणित , विज्ञान प्रश्न मंच , भाषण कला गीत खेलकूद स्वरचित काव्य और संस्कृति ज्ञान परीक्षा सत्र 2024-25 में इस सांस्कृतिक महोत्सव में विद्यालय जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज १४ बीघा मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल की छात्रा अकांशा रावत ने क्षेत्रीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर विद्यालय के साथ साथ प्रांत का नाम भी रोशन किया है। इसके लिए विद्यालय की प्रधानचार्य श्रीमती रजनी रावत ने विद्यालय प्रबंध समिति और विद्यालय परिवार की ओर से छात्रा को हार्दिक शुभकामना प्रेषित की और उसके उज्जवल भविष्य के लिए छात्रा को शुभआशीष प्रदान किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *