सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया हुआ है, इसी क्रम में थाना पोखरी पुलिस द्वारा ग्राम गोदिगिवाला मे 01 अभियुक्त विक्रम सिंह पुत्र तोता सिंह निवासी ग्राम गोदिगिवाला (पोखठा) थाना तहसील पोखरी जनपद चमोली उम्र 53 वर्ष को 05 पेटी (41 बोतल व 44 अद्दे) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना पोखरी पर मुकदमा अपराध संख्या 08/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम विक्रम सिंह पंजीकृत किया गया ।पुलिस अधीक्षक ने सुनिश्चित किया है कि इस प्रकार के अभियान निरंतर जारी रहेंगे और नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य न केवल अवैध शराब के व्यापार को समाप्त करना है, बल्कि समाज में जागरूकता पैदा करना और लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।आप सभी लोगो से अपील है कि यदि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें, ताकि नशे के कारोबार को जड़ से मिटाया जा सके। समाज की सुरक्षा और कल्याण हमारी प्राथमिकता है, और इस दिशा में कोई भी प्रयास व्यर्थ नहीं जाएगा।
अभियुक्त का विवरण
विक्रम सिंह पुत्र तोता सिंह निवासी ग्राम गोदिगिवाला (पोखठा) थाना तहसील पोखरी जनपद चमोली उम्र 53 वर्ष
पुलिस टीम
1- अ.उ.नि. दलवीर सिंह
2- हे.का. महेंद्र कुमार
3- का. बलवीर सिंह
4- का. विनोद कुमार
5-का. ललित मोहन