December 24, 2024 6:55 pm

December 24, 2024 6:55 pm

त्यौहारी सीजन की तैयारियों के दृष्टिगत थानाध्यक्ष नन्दानगर ने व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन व नगर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गोष्ठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशन में आज दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को थानाध्यक्ष नंदानगर घाट संजय नेगी द्वारा व्यापार मंडल नंदानगर, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों और थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का उद्देश्य आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत नंदानगर क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना एवं बाजार में निर्बाध और सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना था।थानाध्यक्ष द्वारा गोष्ठी में उपस्थित नागरिकों से संवाद करते हुए त्यौहारों के दौरान यातायात संचालन और अतिक्रमण से होने वाली परेशानियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सुझाव लिए गए, उन्होने कहा कि त्योहारों के दौरान बाजार में भीड़ काफी बढ़ जाती है, जिससे यातायात में बाधा आती है और आपातकालीन वाहनों के लिए आवाजाही मुश्किल हो जाती है। गोष्ठी का उद्देश्य त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाना है ताकि त्यौहार के मौसम में ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचा जा सके।इसके लिए थानाध्यक्ष द्वारा वाहन चालकों को निर्देशित किया है कि वे अनावश्क रूप से सड़क के किनारे वाहनों को न खड़ा करें साथ निर्धारित स्थान पर केवल सीमित वाहनों को खड़ा करें और सवारी भरने का काम वहीं पर करें। इससे यातायात का दबाव कम होगा और यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।व्यापारियों को यह समझाया गया कि वे अपनी दुकानों का सामान बाहर सडकों पर फैलाने से बचें। त्यौहारी सीजन में भीड़-भाड़ के समय दुकान के बाहर अतिक्रमण न केवल अव्यवस्था पैदा करेगा, बल्कि सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है। सभी व्यापारियों को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर जोर दिया गया है। इससे न केवल दुकानों की सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि किसी भी घटना की जांच में भी आसानी होगी। होटल और दुकानों में काम करने वाले नौकरों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने की हिदायत दी गयी है, जिससे की सुरक्षा को और अधिक सुनिश्चित किया जा सकेगा।दिवाली के त्यौहार पर पटाखे बेचने के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक होगा। व्यापारियों को सुरक्षा के समुचित इंतजाम करने के लिए भी चेताया गया है। बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री करने या सुरक्षा दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर नियामानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी साथ ही अवैध रूप से संग्रहित या बेचे जाने वाले पटाखों को ज़ब्त या नष्ट किया जा सकता है। व्यापारियों व पटाखा विक्रेताओं से अपील भी कि गयी है वे नियमों का पालन करें ताकि आगामी त्यौहारो का उल्लास बिना किसी व्यवधान के मनाया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश