जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने शुक्रवार की देर सांय कलेक्ट्रेट सभागार में दीपावली, राज्य स्थापना दिवस, गंगा उत्सव के सम्बन्ध में बैठक कर विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश सभी नगर निकायों को दिये। उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि 15 नवंबर तक ’’स्वच्छ दीपावली–शुभ दीपावली’’ के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जाये।
उन्होने कहा कि जिस विभाग के स्वामित्व में शौचालय है वह विभाग उन सभी शौचालयों की साफ-सफाई करते हुए उनके संचालन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के सभी गांवों में अत्यन्त गन्दे स्थान को चिन्हित करते हुए सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ कराना सुनिश्चित करें व उस स्थान की पहले एवं सफाई के बाद की फोटोग्राफ भी उपलब्ध करायें। उन्होने जिला पंचायत के अधिकारियों निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में बाजारों में साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नगर निगम को 50, नगर पालिका को 25 एवं नगर पंचायत को 10 व ग्राम पंचायतों को 3 फोटोग्राफ सफाई अभियान की पहले व बाद के आधार पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निकायों में सफाई अभियान के साथ ही सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन में सफाई, मार्गों में प्रकाश व्यवस्था ठीक करने, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में भी सफाई कराने तथा पर्यावरण मित्रों को मास्क, ग्लब्स व बूट इत्यादि वितरित करने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि कूड़े को एक स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर न डालवायें बल्कि उसका निस्तारण कराना सुनिश्चित करायें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पर्यावरण मित्रों के लिए चिकित्सा कैम्प का अयोजन भी सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली त्योहार सीजन चल रहा है, आतिशबाजी की दुकानें निर्धारित स्थानों पर लगाई जाएं, सुरक्षा व्यवस्था व फायर वाहन की व्यवस्था पुख्ता रखी जाएं, चिकित्सालयों में भी सभी व्यवस्थाएं चुस्त रखें, बर्निंग युनिट सक्रिय रखें, फायर वाहनों को मुख्य बाजारों व पटाखा बिक्री स्थानों में तैनात रखें उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सख्ती से छापेमारी अभियान चलाया जाए और गन्दगी करने एवम् फैलाने वालों के विरुद्ध भी नियमानुसार कारवाही करने के निर्देश दिए।