सम्पादक :- दीपक मदान
आज शिवडेल स्कूल, जगजीतपुर एवं भेल, हरिद्वार में मां गंगे ब्लड सेंटर, जगजीतपुर के सहयोग से एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी शरदपुरी जी ने किया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा, “रक्तदान मानवता की सेवा का एक अद्भुत रूप है। जब हम अपने रक्त से किसी की जान बचाते हैं, तो हम जीवन की महत्ता को समझते हैं। यह हमारे भीतर छिपी करुणा और प्रेम का प्रतीक है।” स्वामी जी ने आगे कहा, “रक्तदान करते समय हम न केवल एक व्यक्ति की जिंदगी में आशा का दीप जलाते हैं, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी प्रबल करते हैं। आइए, हम सब मिलकर इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाएं और एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।”इस शिविर में स्कूल के प्रधानाचार्य, समन्वयक, शिक्षकों, शिक्षिकाओं, और छात्रों के माता-पिता सहित समाज के अन्य वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। जगजीतपुर ब्रांच के प्रधानाचार्य अरविंद बंसल ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हमारा एक छोटा सा योगदान किसी के जीवन को संजीवनी दे सकता है। यह कार्य हमें प्रेरित करता है कि हम हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहें।” भेल ब्रांच के प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव ने इस सामाजिक कार्य में भाग लेने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “रक्तदान एक महादान है। जब हम रक्तदान करते हैं, तो हम न केवल एक जीवन बचाते हैं, बल्कि एक नई आशा का संचार भी करते हैं। हमें इसे एक सामाजिक दायित्व मानते हुए आगे बढ़ाना चाहिए।” इस आयोजन को सफल बनाने में जगजीतपुर में विपिन मलिक और भेल में उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी मेहता के साथ-साथ अन्य शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी का योगदान इस शिविर को यादगार बनाने में सहायक रहा।