सम्पादक :- दीपक मदान
प्रदेश स्तर पर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के निर्देशन में प्रदेश भर में चल रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी/नोडल अधिकारी अभिनव चौधरी एवं Ahtu प्रभारी प्रदीप पंत के प्रभार में गुमशुदा बालक/ बालिका/ स्त्री/ पुरुष आदि की तलाश कर परिजनों से पुनः मिलन कराने के लिए दिनांक 15.10.2024 से दो माह का ऑपरेशन स्माइल (अभियान) चलाया जा रहा है।इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद देहरादून के द्वारा कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। कि गुमशुदा मानवों की युद्ध स्तर पर तलाश की जाए। दिनांक 18.8.2024 से शिशु निकेतन,केदारपुरम में लावारिश में दाखिल बालक अंशु उम्र 10 वर्ष पुत्र बिजेंद्र निवासी ग्राम खाजपुर, थाना ककोड़, जिला बुलंदशहर उ0 प्र0 को इसके सगे मामा राजकुमार पुत्र स्व0 पूरन सिंह निवासी ग्राम कैथरा, थाना चोला चौकी, जिला बुलंदशहर उ0 प्र0 को लगातार सफल प्रयास कर, कठिन मेहनत, लगन व सूझबूझ से तलाश कर CWC, देहरादून के समक्ष पेश कर, बालक अंशु को इसके मामा राजकुमार से मिलाया गया। बालक व मामा ने एक दम एक दूसरे को देखकर पहचानकर एक दम भावुक होकर बहुत खुश हुए।। बालक अपने मामा के साथ खुशी खुशी शिशु सदन से अपने घर की ओर चला गया। ऑपरेशन स्माइल उत्तराखंड पुलिस के इस कार्य की बालक के परिजन द्वारा यह कहते हुए प्रसंशा की गई कि उत्तराखंड पुलिस ने हमारा बालक खोजकर दिया है। जो हमें काफी तलाश करने पर भी नहीं मिला था।
ऑपरेशन स्माइल,जनपद देहरादून उत्तराखंड टीम नंबर तीन
(2) अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह
(2) हेड कांस्टेबल 12 सुनील खुराना
(3) महिला हेड कांस्टेबल 386 मलकीत कौर
(4) कांस्टेबल 1226 मुकेश कुमार