December 24, 2024 7:11 am

December 24, 2024 7:11 am

पुलिस व अन्य विभागों ने राष्ट्रीय एकता के लिए खेल मैदान गोपेश्वर में किया मार्च।

सम्पादक :- दीपक मदान

भारत के लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से पूर्व आज दिनांक 29.10.24 पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशन में चमोली पुलिस द्वारा विभिन्न विभागों के साथ ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के तहत खेल मैदान गोपेश्वर में एक मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के बालक, बालिकाओं, सरकारी विभाग के कर्मचारियों व युवाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, भाईचारे और सामंजस्य की भावना को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में जनपद पुलिस, होमागार्ड, पीआरडी स्थानीय युवाओं द्वारा बढ़-चढकर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। सभी प्रतिभागियों ने एकता की भावना के प्रतीक के रूप में एक साथ मिलकर मार्च किया। जिसके माध्यम से सभी लोगों को आपस में एकता, अखण्डता एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की गयी। ‘रन फॉर यूनिटी’ जैसे कार्यक्रम हमें स्मरण कराते है, कि हमारी शक्ति हमारी एकता में है। सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद करते हुए, हम सभी को अपने देश की एकता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास करना चाहिए, ताकि सामाजिक एकता में वृद्धि हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *