December 24, 2024 6:47 am

December 24, 2024 6:47 am

ज्वालापुर पुलिस द्वारा कुछ ही घन्टो में शत प्रतिशत बरामदगी के साथ 01‌शातिर चोर को मय चोरी के सामान के साथ धर दवोचा।

सम्पादक :- दीपक मदान

वादी मुदित कुमार मित्तल पुत्र स्वर्गीय रविंद्र कुमार मित्तल निवासी H-41 शिवालिक नगर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार की लिखित तारीख पर प्रतिवादी अज्ञात चोर द्वारा Hitachi ATM फूल जटवाड़ा पुल स्थित से तीन बैटरी अमरों कंपनी की चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 803/2024 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया।प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट द्वारा तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी/अनावरण के लिए उप निरीक्षक शेख सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में टीम गठित की गई गठित टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

टीमों द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर कड़ी सुराग राशि पता रसी कर मुखवीर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया संदिग्ध व्यक्तियों के पूछताछ कर संम्भावित स्थानों पर माल बरामदगी/गिरफ्तारी हेतु दविश दी गई। उक्त आदेश के क्रम में दिनांक 04/11/2024 को मुखवीर खास की सूचना पर अभियुक्त ज़ुबैर पुत्र शेर मोहम्मद निवासी भारत नगर त्यागी स्कूल वाली गली कोतवाली गंगनगर जनपद हरिद्वार को मय चोरी की 03अदद बैटरी कंपनी(amaron quanta Life uninterrupted 12v) के साथ रेगुलेटर पुल पुरानी नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया।

मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2)वीएनएस की बढ़ोतरी की गई।

दौराने पूछताछ अभियुक्त द्वारा बताया मैं ATM मशीन लगाने व मशीन पुरानी बदलने का काम (Hitachi company)की तरफ से करता हूं। नशा पत्ता करने का आदी हूं अपना नशा पूरा करने के लिए बैटरीया चोरी की है।

बाद आवश्यक कार्रवाई कर अभियुक्त को आज ही  न्यायालय पेश किया जाएगा।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त

जुबैर पुत्र शेर मोहम्मद निवासी भारत नगर त्यागी स्कूल वाली गली कोतवाली गंगनगर जनपद हरिद्वार उम्र 28 वर्ष

शिक्षा-8th तक

बरामदगी

03 अदद बैटरी कंपनी(Amaron quanta life uninterrupted)

पुलिस टीम

1-उप निरीक्षक शेख सद्दाम हुसैन

2-का0699 दिनेश कुमार

3-का0808 हसलवीर रावत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *