December 23, 2024 11:11 pm

December 23, 2024 11:11 pm

GAME IN HARIDWAR कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में देहरादून जीत दर्ज की

GAME IN HARIDWAR जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरूंग ने अवगत कराया कि खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून एवं जिला प्रशासन हरिद्वार के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय हरिद्वार के तत्वावधान में उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय (अण्डर-20) पुरूषों कीकबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 04 नवम्बर 2024 से 06 नवम्बर 2024 तक न्यू मल्टीपरपज हॉल, वंदना कटारिया स्टेडियम रोशनाबाद में सम्पन्न हुआ। GAME IN HARIDWAR

GAME IN HARIDWAR प्रतियोगिता का प्रथम क्वाटर फाइनल मैच- जनपद हरिद्वार ‘‘बी‘‘ एवं चमोली के मध्य खेला गया जिसमें हरिद्वार‘‘बी‘‘ 38-23 से विजयी रही, प्रतियोगिता का द्वितीय क्वाटर फाइनल मैच- जनपद देहरादून एवं पौड़ी के मध्य खेला गया जिसमें देहरादून 48-27 से विजयी रही, प्रतियोगिता का तृतीय क्वाटर फाइनल – जनपद ऊधम सिंह नगर एवं हरिद्वार ‘‘ए‘‘ के मध्य खेला गया। जिसमें हरिद्वार ‘‘ए‘‘ की टीम 26-25 से विजयी रही,  प्रतियोगिता का चतुर्थ क्वाटर फाइनल – जनपद रूद्रप्रयाग एवं उत्तरकाशी के मध्य खेला गया। GAME IN HARIDWAR

जिसमें उत्तरकाशी की टीम 41-33 से विजयी रही, प्रतियोगिता का प्रथम सेमी फाइनल – जनपद हरिद्वार ‘‘बी‘‘ एवं देहरादून के मध्य खेला गया। जिसमेंदेहरादून की टीम 46-30 से विजयी रही, प्रतियोगिता का द्वितीय सेमी फाइनल – जनपद हरिद्वार ‘‘ए‘‘ एवं उत्तरकाशी के मध्य खेला गया। जिसमें हरिद्वार ‘‘ए‘‘ की टीम 44-19 से विजयी रही, प्रतियोगिता का फाइनल -फाइनल मैच जनपद देहरादून एवं हरिद्वार ‘‘ए‘‘ के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में देहरादून की टीम 41-31 से विजयी रही, प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण अपर जिलाधिकारी महोदय ने अपने आर्शीवचन में विजेता एवं उप विजेता टीमों को बधाई दी एवं सभी खिलाड़ियों को अपने खेल के प्रति और अधिक मेहनत करने हेतु प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता में आशीष कुमार, सुबोध कुमार, नवीन सैनी, मंजीत सिंह, पवन राणा, अंजेश कुमार, बिजेन्द्र राठी, श्रीमती शालू तोमर, श्रीमती सुनीता देवी, समीर, सुमित, पुलकित, धीरज, श्रीमती बबीता रावत एवं गौरव कुमार निर्णायक की भूमिका में रहे। इस अवसर पर महेश जोशी अध्यक्ष उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसिएशन, ऋषिपाल जिला उपाध्यक्ष कबड्डी संघ हरिद्वार, , प्रदीप कुमार उप क्रीडा अधिकारी, ,प्रजापति कुकरेती मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, , रविन्द्र यादव प्रशासनिक अधिकारी, राजन राणा, अनुराग धमान्दा, सौरभ पटवाल, अक्षत कुकरेती, आदित्य गुप्ता, अक्षय राठी, नवीन चौहान एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *