December 23, 2024 10:44 pm

December 23, 2024 10:44 pm

HARIDWAR DM NEWS जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण के दिये निर्देश

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बहादराबाद पहुंचकर विकास खंड कार्यालय, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला बहादराबाद, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 19 व 12 का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा अचानक की गई तथा कराई गई छापेमारी से जनपद में हड़कम्प मच गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 10ः10 बजे विकासखण्ड कार्यालय बहादराबाद में की गई छापेमारी के दौरान 9 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।

DM NEWS IN HARIDWAR

जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 10ः26 बजे मृदा परीक्षण केंद्र बहादराबाद में की गई छापेमारी के दौरान 05 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये जिसमें से बिना आवेदन पत्र के 3 कार्मिकों की उपस्थिति में निर्बन्धित एवं आकस्मिक अवकाश लिखने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त निर्देश दिये कि बिना आवेदन पत्र के किसी भी दशा मे रजिस्टर में किसी भी प्रकार का अवकाश न लिखते हुए सीधे अनुपस्थिति लगाई जाये। जिलाधिकारी द्वारा पूर्वान्ह 10ः53 बजे सलेमपुर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर की गई छापेमारी के दौरान बच्चों के उपस्थिति रजिस्टर में 6 व 7 नवम्बर की बच्चों के उपस्थिति कॉलम खाली (ब्लैंक) पाये जाने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित बच्चों के साथ समय बिताते हुए बच्चों से बातचीत की।

DM NEWS IN HARIDWAR

  • जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में चलाया गया छापेमारी अभियान
  • जिलाधिकारी ने स्वयं भी की विभिन्न कार्यालयों में छापेमारी।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा प्रातः 10.15 बजे विकास भवन स्थापित जिला विकास, डीआरडीए, अर्थ एवं संख्या, पंचस्थानि, कृषि, उद्यान, जिला कार्यकम, सहकारिता, उरेडा, खादी ग्रामोद्योग, मत्स्य, पशुपालन, कृषि, कृषि रक्षा, ग्रामोत्थान (रीप), अल्प संख्यक कल्याण, जिला प्रोवेशन, एनआरएलएम, समाज कल्याण, पंचायत राज एवं डेयरी विकास विभाग का औचक निरीक्षण किया गया। विकास भवन में स्थापित इन कार्यालयों में लगभग 250 अधिकारियों एवं कर्मचारियों में 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए 10 कर्मचारियों को कडी चेतावनी निर्गत किए जाने हेतु संबंधित कार्यालध्यक्षों को निर्देश निर्गत किए गए।

DM NEWS IN HARIDWAR

एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह द्वारा प्रातः 10ः15 बजे हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय में की गई छापेमारी के दौरान 6 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी द्वारा प्रातः 10ः15 बजे मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में दो कार्मिक अनुपस्थित पाये गये, जबकि अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग कार्यालय में सभी कार्मिक उपस्थित पाये गये। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान द्वारा प्रातः 10ः20 बजे कार्यालय जिला पंचायत में की गई छापेमारी के दौरान 8 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये तथा 7 कार्मिक फील्ड में होना तथा 2 कार्मिक अवकाश पर होना बताया गया, जबकि जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय में एक कार्मिक अवकाश पर होना बताया गया।

DM NEWS IN HARIDWAR

विशेश भूमि अध्याप्ति अधिकारी लक्ष्मीराज चौहान द्वारा प्रातः 10ः10 बजे जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में की गई छापेमारी के दौरान 4 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये, जिला कार्यालय कमाण्डेन्ट होमगार्ड में प्रातः 10ः20 बजे की गई छापेमारी के दौरान 02 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये, कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी में प्रातः 10ः25 बजे की गई छापेमारी के दौरान 01 स्थायी व 4 पीआरडी जवान अर्थात कुल 05 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।

उप जिलाधिकारी लक्सर प्रेम लाल द्वारा प्रातः 10ः00 बजे से 10ः30 बजे की मध्य की गई छापेमारी के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्सर में 07 कार्मिक तथा विकास खण्ड कार्यालय लक्सर में 01 कार्मिक अनुपस्थित पाया गया। अपर उप जिला मजिस्ट्रेट रूड़की द्वारा बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी कार्यालय में पूर्वान्ह 10ः15 बजे की गई छापेमारी के दौरान 03 कार्मिक, न्यायालय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी कार्यालय में पूर्वान्ह 18 बजे की गई छापेमारी में 2 कार्मिक, कार्यालय एवं न्यायालय चकबन्दी अधिकारी रूड़की तृतीय में पूवान्ह 10ः19 बजे 3 कार्मिक, कार्यालय एवं न्यायालय चकबन्दी अधिकारी रूड़की चतुर्थ में 03 कार्मिक, कार्यालय में उप निबन्धक रूड़की में पूर्वान्ह 10ः25 बजे 01 कार्मिक जिनके उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर हैं किन्तु उपस्थित नहीं पाई गई।

DM NEWS IN HARIDWAR

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले कार्मिकों का वेतन रोकने तथा स्पश्टीकरण लेने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता के कार्यालय पहुॅचने से पहले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुॅचना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु भविष्य में भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जायेगा तथा अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *