December 24, 2024 8:33 am

December 24, 2024 8:33 am

ज्वालापुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने पर 03 अभियुक्तों को अलग अलग मामले में किया गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 08/11/2024 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत से लड़ झगड़ कर शांति भंग करने पर 03 अभियुक्तो को धारा 170 बी.एन.एस.एस के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त गण का चालान अंतर्गत धारा 170/126/135 बी.एन.एस.एस कर आज ही  न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त

Case-1

1-सरजू पुत्र स्वर्गीय रघुवीर सिंह निवासी शास्त्री नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

2-राकेश पुत्र स्वर्गीय हरमल निवासी उपरोक्त

Case-2

3-शाहबाज उर्फ पीरु पुत्र मुर्तजा निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

पुलिस टीम

1-उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल

2-का09 रोहित कुमार

3-का01449 दीपक चौहान

4-का0932 महावीर

5-का01312 रणवीर सिंह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *