December 24, 2024 7:58 am

December 24, 2024 7:58 am

ताबड़तोड़ छापेमारी में 04 शराब तस्कर चढे पुलिस के हत्थे, 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद।

सम्पादक :- दीपक मदान

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” को साकार करने के लिये जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/चरस/ गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी कोतवाली/थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को लगातार निर्देशित किया जा रहा है।प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी/बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर क्षेत्र में एक्टीव किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा दिनाक 18.11.2024 को थाना क्षेत्र में सक्रिय रहकर जगह-जगह छापेमारी कर 04 शराब तस्कर को लक्सर क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के साथ थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।  अवैध शराब के साथ पकडे गये आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता आरोपी

1-कल्लू पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम ढाढेकी, थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

2-सुखपाल पुत्र अतर सिह ग्राम भोगपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

3-जुगेन्द्र पुत्र रामपाल निवासी इस्माईलपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

4-चमन पुत्र तुंगल सिंह निवासी लक्सर गाव वार्ड न0 1 कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

 

बरामदगी शराब

50 लीटर अवैध कच्ची शराब।

 

पुलिस टीम

1-कांनि0 अरविन्द चौहान।

2.कांनि0 विरेन्द्र तोमर।

3-कांनि0 संजय पंवार।

4-कांनि0 अमित रावत

5-कानि0 33 सन्दीप रावत।

6.कांनि0कपिल चौहान।

7-कांनि0 दिगम्बर राय

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *