December 23, 2024 11:12 pm

December 23, 2024 11:12 pm

सार्वजनिक स्थान पर जाम टकराना पड़ा भारी, चमोली पुलिस ने उतारी सारी खुमारी।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज नंदानगर थाना क्षेत्र में चल रही चेकिंग के दौरान एक टाटा सूमो वाहन, जिसका नंबर UK 01 TA 2883 है, नन्दानगर बाजार से पहले सार्वजनिक पार्क के पास खड़ा पाया गया। पार्क में बैठे कुछ व्यक्तियों ने बताया कि वे इस वाहन के सवारी हैं और ग्राम बांजबगड़ में एक बारात में जाने की योजना बना रहे हैं।पार्क में चेकिंग के दौरान पुलिस ने पाया कि सभी सात व्यक्ति सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन कर रहे थे। यह दृश्य समाज के लिए एक चिंता का विषय है, क्योंकि सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह सार्वजनिक शांति को भी भंग करता है।नंदानगर थानाध्यक्ष संजय नेगी ने तुरंत सभी व्यक्तियों को वाहन के साथ थाने लाया गया। थानाध्यक्ष द्वारा “ऑपरेशन मर्यादा” का पालन करवाने के लिए सभी आरोपियों से अंतर्गत 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा, वाहन चालक के खिलाफ MV Act के अंतर्गत भी कानूनी कार्रवाई की गई।सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन और मर्यादा का पालन होना चाहिए। यह स्थिति न केवल संबंधित व्यक्तियों के लिए, बल्कि समाज के सभी सदस्यों के लिए एक चेतावनी है कि सभी को कानून का सम्मान करना चाहिए और निजी समारोहों में भी संयमित व्यवहार करना चाहिए।

विवरण नाम पता –
1-सुनील कुमार पुत्र रणवीर लाल
2-दीपक कुमार पुत्र कृष्ण लाल
3-गौरव कुमार पुत्र जय लाल
4-मनोज कुमार पुत्र सुलभ कुमार
5-सोनू पुत्र बलवीर लाल
6-विपिन पुत्र नारायणी लाल निवासी गण नंदप्रयाग थाना चमोली
7-अजय मुनियाल पुत्र मनोज मुनियाल निवासी मुनियाली नंदप्रयाग थाना चमोली जनपद चमोली
8-सुनील लाल पुत्र सदन लाल निवासी ग्राम माशों नंदप्रयाग थाना चमोली जनपद चमोली ( वाहन चालक )

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *