December 23, 2024 6:08 pm

December 23, 2024 6:08 pm

विभिन्न बैंक कौन है स्वयं सहायता समूह के सीसीएल प्रयासों की प्रगति समीक्षा की

विभिन्न बैंकों ने स्वयं सहायता समूहों के सीसीएल प्रयासों की प्रगति की समीक्षा के क्रम में सहायक परियोजना निदेशक/जिला मिशन प्रबंधक, एनआरएलएम, हरिद्वार, नलिनीत घिल्डियाल द्वारा देर सायं इंडियन ओवरसीज बैंक, सुभाष गढ़ और ऐथल से संपर्क किया।

आईओबी सुभाष गढ़ में बहादराबाद विकास खंड के 30 एसएचजी के खाते हैं। डीएमएमयू से शीघ्र वितरण के अनुसर बैंक में एसएचजी के सीसीएल प्राकरण काफी लंबे समय से चल रहे हैं, बैंक शाखा प्रबंधक द्वारे 7 एसएचजी की सीसीएल कर दी गई है।  इनमाई 6 एसएचजी की पहली खुराक और 1 एसएचजी का नवीनीकरण किया गया है।

जिन एसएचजी की सीसीएल हुई है उनमें सहयोग एसएचजी, मोहम्मदपुर उर्फ झींवरहेड़ी, अनमोल एसएचजी, पीतपुर, जय माता दी एसएचजी, पीतपुर, लक्ष्मी एसएचजी, मोहम्मदपुर उर्फ झींवरहेड़ी, बाबा साहेब एसएचजी, पीतपुर, विकास एसएचजी, पीतपुर, सभी की पहली खुराक हुई है जबकी मां शेरावाली एसएचजी, आदर्श टिहरी नगर की तीसरी खुराक कर दी गई है।

उन्हें द्वारा अवगत कराया गया कि पोर्टल पर 13 एसएचजी की शिकायतें अभी लंबित हैं जिनमें से  जय दुर्गा मां, पूजा गुरु कृपा, वंश एसएचजी, सहदेवपुर, अम्बेडकर, आकाश, भीमबाई, एकता, अम्बेडकर -2, एकता,2, ललतेश एसएचजी, अलावलपुर, और माता वैष्णो एसएचजी, आदर्श टिहरी नगर है,  बैंक में सीसीएल का काम देख रहे फील्ड ऑफिसर ने बताया कि 13 एसएचजी में से किसी की भी फाइल बैंक में जमा नहीं है। जिन समुहों के दस्तावेज सही पाए जाते हैं, उनकी सीसीएल कर देते हैंं अभी 13 समुहों को भी विजिट किया जाना है।

एनआरएलएम की तरफ से अधिकांश बैंकों में एक समर्पित कैडर, बैंक सखी को तैनात किया गया है।  समुहों की सीसीएल समय से हो इसको सुनिश्चित करने के लिए सभी बैंक सखी को चेक लिस्ट दी गई है।  सीसीएल फाइल तैयार करके एसएचजी की अनुसर एसएचजी की सूची जांचें, बहादराबाद ब्लॉक से आईओबी सुभाष गढ़ में बैंक सखी तैनात है लेकिन उनके द्वारा बैंक में सीसीएल फाइलों को, चेक लिस्ट के अनुसार तैयार करके जमा नहीं किया गया है।

उन्होंने शाखा प्रबंधक से अनुरोध किया गया कि 13 समुहों की फाइलों को तैयार करके बैंक सखी बैंक में जमा करेंगी,  बैंक उन सभी को समयबद्ध रूप से निस्तारित कर दें और बताया गया कि पैन कार्ड की अनिवार्यता केवल पदाधिकारियो के लिए हो सभी सदस्यों के लिए नहीं, उनको ये भी बता दिया गया है कि पैन कार्ड की जगह फॉर्म- 60 भरने के विकल्प अपनाएं।

आईओबी सुभाष गढ़ से एपीडी आईओबी ऐथल गई। यहां बहादराबाद और लक्सर दो ब्लॉकों के एसएचजी खाते हैं।  बहादराबाद के 2 एसएचजी की सीसीएल- 03 किस्त होनी है।  जिनमें महिला और एसएचजी, आदर्श टिहरी नगर,  इन दोनो समुहों ने सीसीएल की द्वितीय किस्त की पूरी वापसी बैंक को कर दी है और नियमानुसार अब इनको तीसरी किस्त, (6.0 लाख) दी जानी है।  इसके लिए एसएचजी को अपनी सूक्ष्म परिवार योजना (माइक्रो क्रेडिट प्लान-एमसीपी) की प्रतिलिपि अनिवार्य रूप से बैंक में देनी होगी।  इसके विषय में शाखा प्रबंधक को बताया गया कि वह एसएचजी के एमसीपी को देखकर और एसएचजी से उसकी आजीविका गतिविधि के बारे में जानकरी लेकर ये संतुष्ट हो जाएं कि सीसीएल की तीसरी किस्त का उपाय एसएचजी द्वारा किस प्रकार किया जाएगा।

देवभूमि एसएचजी, आदर्श टिहरी नगर एसएचजी, की सीसीएल-आई किस्त 1.50 लाख होनी है। बैंक सखी ने बताया कि गांव की सकरिया महिला ने समूह की महिलाओं को सीसीएल लेने के लिए अभी ये कहकर मना कर दिया है कि जब तक बैंक से प्रोसेसिंग फीस लेने की बात क्लियर नहीं हो जाती तब तक समूह की सीसीएल नहीं कराएंगे

शाखा प्रबंधक ने बताया कि सिबिल चेक करने का शुल्क सभी से लिया जाता है।  बैंक सखी को इस बात की जानकारी है कि महिला और समूह सदस्यों को देने के लिए कहा गया ताकि किसी को कोई आशा न रहे और नियमानुसार समूहों को सीसीएल का लाभ मिल सके।

समीक्षा में यह भी कहा गया है कि आदर्श टिहरी नगर से जमुना एसएचजी और प्रगति एसएचजी ने सीसीएल की द्वितीय खुराक में 3.0 लाख की सीमा बनवायी, जबकि 1.50 लाख की अधिकतम सीमा बनाई।  इस प्रकार शिव शक्ति एसएचजी ने भी 03 खुराक 6.0 लाख नहीं कराई बल्कि सीसी लिमिट 3.0 लाख ही कराई।

आईओबी ऐथल में आदर्श टिहरी नगर की मां गंगा एसएचजी की सीसीएल – 02 किस्त भी देय होने वाली है  बैंक सखी को निर्देश दिया गया है कि समूह को सीसीएल का पूरा लाभ लेने के लिए जागरूक करें। लक्सर से यहां 20 एसएचजी की सीसीएल के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है।  इनमाई से 11 एसएचजी की सीसीएल हो गई है।

शगुन एसएचजी, सीधडू, जय भीम एसएचजी, बुक्कनपुर की सिबिल बैंक द्वारा चेक कर ली गई है और वो ठीक हो गई है।  बीएमएम, लक्सर के अनुसर इन डोनो समुहों की फाइल बैंक में है।  समुह की महिलाओं को पूरी जानकारी के लिए बैंक जाना है।  किसी ना किसी कारणवश सभी महिलाएं एक साथ बैंक नहीं जा पा रही हैं।  इनसे बात करके बैंक में भेजने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

शिव एसएचजी, आदि एसएचजी, अकबरपुर उड, और उज्जवल एसएचजी, ऐथल बुजुर्ग की फाइलें बैंक में जमा हैं लेकिन अभी तक इनकी सिबिल जांच नहीं हुई है।  शाखा प्रबंधक से सभी एसएचजी की सिबिल चेक कराके आगे, पोर्टल पर सही भुगतान पाने के लिए समुहों की सीसीएल स्वीकृति करने हेतु विरोध किया गया ताकि सीसीएल वितरण हेतु पूरी पत्रावली तैयार करके बैंक सखी उन्हें प्रस्तुत कर सके।

गुरु नानक एसएचजी, बुक्कनपुर की पत्रावली भी सकरिया महिला द्वार अभी तक बैंक में नहीं दी गई है, और वाहे गुरु एसएचजी, ऐथल बुजुर्ग की पत्रावली तैयार भी नहीं हो पाई है। शाखा प्रबंधक, आईओबी ऐथल को सभी एसएचजी जिनकी सीसीएल की स्थापना होनी है, दिसंबर के पहले सप्ताह तक परिवर्तन दिया गया और उनसे विरोध किया गया इस क्षेत्र में माई तैनात लक्सर की आईपीआरपी द्वार सीसीएल पत्रवालियां स्क्रीय महिलाओं के माध्यम से तैयार कर बैंक में जमा कराते हुए सभी सीसीएल करायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *