हरिद्वार! 24/12/24, संस्कृति स्कूल में क्रिसमस, तुलसी पूजन और चार शहीदों के शहीदी दिवस का अद्भुत समागम मनाया गया। बच्चों ने केक काटकर आनंद लिया। उनके चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी।
प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता सहगल जी ने अपने संदेश में कहा, “ऐसे आयोजन न केवल बच्चों के ज्ञान को बढ़ाते हैं बल्कि उन्हें सभी धर्मों और संस्कृतियों का आदर करना सिखाते हैं।”
निदेशिका श्रीमती दिव्या पन्जवानी जी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ जीवन मूल्यों से परिचित कराना है, ताकि वे एक बेहतर इंसान बन सकें।”
हम आभारी हैं कि इस आयोजन को शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावकों ने मिलकर शानदार तरीके से सफल बनाया।