हरिद्वार। कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इसका इल्ज़ाम उन्होंने विपक्षी पार्टी पर लगाया है। प्रत्याशी चौधरी इस्लाम का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने प्रेस वार्ता कर मंगलौर के चेयरमैन पद के उम्मीदवार चौधरी इस्लाम और उनके साथ भरे गए दोनों पर्चों को बड़ी साजिश के तहत निरस्त कर साजिश का इल्ज़ाम लगाया है।
काजी निजामुद्दीन ने कहा कि यह दिन और घटना भुलाई नहीं जा सकती जब एक ही प्रत्याशी के तीनों पर्चे कैंसिल कर दिए गए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी के फोन की डिटेल निकलवानी भी जरूरी है, ताकि पता चल सके कि इस बीच किन राजनीतिक दलों के नेताओं के फोन उनके पास आए। किनके इशारे पर इस बड़ी साजिश को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह एक सोची समझी साजिश है, जिसके तहत कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा निरस्त किया गया है।
चौधरी इस्लाम का पर्चा खारिज होने के बाद उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और गड़बड़ी का आरोप लगाया। विधायक काजी निजामुद्दीन ने आरोप लगाया कि मंगलौर उपचुनाव की हार का बदला भाजपा सरकार ने चौधरी इस्लाम का पर्चा खारिज कर लिया है।