January 7, 2025 10:47 am

January 7, 2025 10:47 am

भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया पार्टी के प्रतीक चिन्ह का अपमान।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।नामांकन करने के साथ ही नगर निकाय चुनाव की शुरुआत हो चुकी है और चुनाव मैदान में उतरे विभिन्न दलों तथा निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने-अपने चुनावी कार्यालय खोलने भी शुरू कर दिये हैं।रुड़की सिविल लाइन में भाजपा प्रत्याशी का चुनावी कार्यालय खोला गया है,जिसके उद्घाटन अवसर पर कई भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,इसी उपस्थिति के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है,जिसमें जमीन पर पड़े भाजपा के पटके को कार्यालय पर मौजूद भीड़ पैरों तले रौंदती नजर आ रही है।वीडियो में जहां कार्यकर्ताओं भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सुना जा रहा है, वहीं किसी भी कार्यकर्ता द्वारा पार्टी के प्रतीक चिन्ह को जमीन से उठाने तक की जरूरत महसूस नहीं की गई।यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ,जो विरोधी दलों को भाजपा पर कई तरह के सवाल उठाने का अवसर दे गया।सिविल लाइन में भाजपा प्रत्याशी अनीता अग्रवाल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन था,इसमें किसी कार्यकर्ता के गले से भाजपा का पटका उतर कर नीचे कर गिर गया। भीड़ के बीच यह पटका जमीन पर पड़ा रहा और लोगों द्वारा लगातार इसे अपने पैरों से रौंदा जाता रहा,जिस पार्टी को अटल और आडवाणी द्वारा खून पसीने से सींचा गया हो,आज उसी के कार्यकर्ता अपने ही पार्टी के प्रतीक चिन्ह का इतना अपमान करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।इस घटना को भाजपा पर लापरवाही तथा पार्टी के प्रति सम्मान की कमी के तौर पर देखा जा रहा है।कांग्रेस तथा अन्य दलों ने तो सोशल मीडिया पर सवाल खड़े करते हुए यहां तक कह दिया है कि जो अपनी पार्टी के प्रतीक चिन्ह का सम्मान नहीं कर सकते हैं वह भला जनता का कैसे सम्मान करेंगे?बहरहाल इस घटना के बाद से भाजपाइयों की स्थिति नगर में असहज सी बनी हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *