January 10, 2025 10:03 am

January 10, 2025 10:03 am

BREAKING NEWS: सर्वसमाज के लोगों ने दुर्गा मंदिर पर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता को लड्डुओं से तोलकर दिया अपना पूर्ण समर्थन,दुर्गा मंदिर में माथा टेक लिया जीत का आशीर्वाद I

रुड़की।मेयर पद की कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को दुर्गा मंदिर पर सर्वसमाज के लोगों द्वारा लड्डुओं से तोला गया।सर्वप्रथम मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा मां भगवती का आशीर्वाद लिया,इसके पश्चात भारी संख्या में सर्वसमाज से जुड़े लोगों ने उन्हें लड्डुओं से तोलकर

उन्हें चुनाव में अपना पूर्ण समर्थन दिया।सभी का आभार प्रकट करते हुए पूजा गुप्ता ने कहा कि मुझे नगर निगम मेयर पद के लिए हर वर्ग,हर समुदाय का भरपूर समर्थन मिल रहा है और उनके मिले समर्थन व प्यार से ही मुझे इस चुनाव में सफलता भी मिलेगी।उन्होंने कहा कि मैं नगर निगम के सभी वार्डों में जनसंपर्क करने जा रही हूं तो वहां पर स्थानीय निवासियों द्वारा मुझे अनेक समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है।क्षेत्र की तथा क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखकर मुझे बड़ा अफसोस होता है कि यहां के क्षेत्रवासी जनसुविधाओं से किसने वंचित हैं।सरकारी योजनाओं तथा निगम की सुविधाओं का लाभ यहां की जनता को नहीं मिल पा रहा है।उन्होंने कहा कि जनता के समर्थन तथा ईश्वर के आशीर्वाद से यदि उन्हें क्षेत्र की जनता की सेवा करने का अवसर मिला,तो वे इन सभी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिक रूप से करेंगी और सभी समस्याओं के निदान के लिए वे सभी को साथ लेकर पूर्ण करने का पूरा प्रयास करेंगी।इस दौरान सुधीर आहूजा,मनोज गोयल,प्रवीण तोमर पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष,सुभाष सैनी,हेमेंद्र चौधरी,दिनेश सहदेव,सौरभ गोयल,विजेंद्र लाला,अनिल अग्रवाल,प्रधान भंवर सिंह,कैलाश जिंदल, सुमित चौधरी,प्रदीप चौधरी,अशोक वर्मा,पंडित पवन वत्स,पंकज गुप्ता,पीयूष जैन,सचिन सोनकर, मोहित त्यागी,अमित चौधरी,सागर सैनी, तनुज राठी,हिमांशु अग्रवाल,कार्तिक गुप्ता,गौरव गुप्ता,अंकुर जैन,शिवानी गोयल,मोना सिंघल,वंदना अग्रवाल, मोना त्यागी,अमनदीप खोकर,राधा त्यागी,करुणा गोयल व उदय जैन आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *