यूपी के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में एपल के को-फाउंडर रहे स्टीब जॉब्स की पत्नी भी शामिल होने जा रही हैं। कहा जाता है कि लॉरेन एक बहुत ही परोपकारी व धार्मिक महिला हैं। उत्तराखंड के नीम करौली बाबा में भी उनकी बहुत आस्था है। वे प्रायः धार्मिक स्थानों पर जाती रहती हैं।
वह प्रयागराज में रेती पर कल्पवास करेंगी और कथा में प्रथम यजमान भी बनेंगी। Apple के संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार लॉरेन पॉवल जॉब्स प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ में जा रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरबपति कारोबारी लॉरेन वहां 17 दिनों तक रहेंगी और कल्पवास में साधुओं की संगत में सादगीपूर्ण जीवन गुजारेंगी। उनके दिवंगत पति स्टीव भी धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। अपने दिवंगत पति स्टीव की तरह ही हिंदू और बौद्ध धर्म से वे खास जुड़ाव रखती हैं।