संपादक दीपक मदान
पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान द्वारा किया गया उत्तराखण्ड़ पुलिस बार्डर विकास उत्सव-2021 का शुभारम्
आज दि0 09/10/2021 को पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय द्वारा जनपद चमोली के सीमांन्त गाँव मलारी में दो दिवसीय उत्तराखण्ड़ पुलिस बार्डर विकास उत्सव-2021 का दीप-प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि श्री एस0के0 शर्मा उपमहाप्रबंन्धक मानव संसाधन, श्री नंदा बल्लभ शर्मा उप वन संरक्षक नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ, उप कमाण्डेंट 8वी बटालियन आईटीबीपी, डिप्टी सीएमओ श्री एम0एस0 खाती, क्षेत्रीय प्रमुख श्री हरीश परमार, क्षेत्राधिकारी चमोली श्री धन सिंह तोमर, रिटा0 डीएसपी श्री महेन्द्र सिहं रावत, सीमांत मलारी क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान मौजूद रहे। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय द्वारा आईटीबीपी, एसडीआरएफ, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, निर्वाचन विभाग, स्टेट बैंक, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय बुनकर, फायर सर्विस व उत्तराखण्ड़ पुलिस एनआईवीएच(दिव्यांगजन के लिए) के द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया गया।
उत्तराखण्ड़ पुलिस बार्डर विकास उत्सव-2021 में आज विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें सर्वप्रथम राजकीय इन्टर कालेज तपोवन की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा झुमेलो, भोटिया नृत्य, चौंफला, बगड़वाल नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय द्वारा बालीबाल, कैरम, रस्साकशी, चेस आदि खेलों का उद्घाटन किया। उक्त मेले के सुवअवसर पर श्री एस0के0 शर्मा उपमहाप्रबंन्धक (मानव संसाधन) टीएचडीसी ने पुलिस द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड़ पुलिस बार्डर विकास उत्सव-2021 में अपना सहयोग प्रदान करते हुए आयोजित कार्यक्रम की सराहना की व भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।
उत्तराखण्ड़ पुलिस बार्डर विकास उत्सव-2021 मेले में आसपास के गाँवों के अलावा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा ग्रामीणों को सम्मानित किया गया