December 24, 2024 8:03 am

December 24, 2024 8:03 am

Breaking News : अनुकृति गुसाईं रावत ने संस्थान के 3 साल पूरा होने पर उत्तराखंड को दिया येलो हिल्स ब्रांड का तोफा। – हिंदुस्तान दर्पण न्यूज़ 24 हर खबर सच्चाई के साथ संपादक दीपक मदान ब्यूरो चीफ योगेश राघव न्यूज़ सहयोगी नवीन शर्मा हमें अपनी छोटी बड़ी खबर साझा करने के लिए संपर्क करें संपर्क सूत्र # 9045532571 , 94101 51000 , 8077613442

 

(अनुकृति गुसाईं रावत ने संस्थान के 3 साल पूरा होने पर उत्तराखंड को दिया येलो हिल्स ब्रांड का तोफा)

संपादक दीपक मदान

 

13 Oct 2021 , मुख्य अतिथि : उत्तराखंड C M

पुष्कर सिंह धामी

 

देश-विदेश में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर ग्लैमर के शिखर पर पहुंचकर महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान की अध्यक्षा अनुकृति गुसाईं रावत के नेतृत्व में 12000 से भी ज्यादा महिलाएं फूड प्रोसेसिंग, फैशन डिजाइनिंग, हैंडीक्राफ्ट ,ब्यूटीशन जैसे अलग-अलग कोर्स में प्रशिक्षण लेकर महिलाओं को सशक्त बनाया व उनके रोजगार के महत्वपूर्ण कदम उठाया. साथ ही उनके द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत बनाए गए विभिन्न हैंडीक्राफ्ट एवं फूड प्रोसेसिंग के प्रोडक्ट को मार्केट प्रधान करने हेतु यलो हिल्स ब्रांड की ओपनिंग हुई. जिसके माध्यम से वर्तमान मैं राष्ट्रीय स्तर पर मार्केटिंग की जा रहीं है.

संस्थान द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया उनके द्वारा महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान को शुभकामनाएं मिली साथ ही साथ ऐसे ही उत्तराखंड में महिलाओं और युवाओं को काम करने के के लिए प्रोत्साहित किया गया महिलाओं द्वारा बनाए गए हैंडीक्राफ्ट के प्रोडक्ट को मुख्यमंत्री जी ने सराहा एवं यह अपील की कि सभी लोग लोकल प्रोडक्ट को अधिक से अधिक उपयोग में लाएं जिससे हमारे उत्तराखंड के भाई बहनों की आय में वृद्धि हो और एक कुशल सुखी समाज का निर्माण हो इसी आशा के साथ मुख्यमंत्री जी ने अनुकृति गुसाईं रावत को yellow hills की सौगात के लिए धन्यवाद दिया कार्यक्रम में चिदानंद स्वामी जी ने भी अपने आशीर्वाद स्वरुप महिला उत्थान को शुभकामनाएं दी, साथ ही साथ प्रदेश के कई वरिष्ठ कैबिनेट मिनिस्टर सतपाल महाराज जी, धन सिंह रावत जी, डॉ हरक सिंह रावत जी, उमेश शर्मा काऊ ,गामा जी, से भी मौजूद रहे.

अध्यक्षा अनुकृति गुसाई रावत द्वारा एन महिलाओं को एक इसे समय मे जब पूरा विश्व COVID-19 से लड़ रहा था तब रोजगार के साधन उपलब्ध करते हुए उत्तराखण्ड की महिलाओं द्वारा येलो हिल्स से जोड़ा गया. येलो हिल्स एक लाइफस्टाइल ब्रांड है जो कि सबको एक उन्नत ऑर्गेनिक स्वास्थ जीवन शाली को प्रोत्साहित करता है साथ ही साथ yellowhills रिवरस्टोन में आपको पहाड़ी थाली साथ ही साथ हेल्थी ऑर्गेनिक फूड मिलेगा .

www.yellow.in के माध्यम से महिलाओं द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञापित करता है साथ ही इस ब्रांड को निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का लक्ष्य रखता है. कार्यक्रम में महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान की महिलाएं महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *