December 23, 2024 9:17 pm

December 23, 2024 9:17 pm

BREAKING NEWS : नैनीताल जनपद के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान डीजीपी उत्तराखंड द्वारा की गई रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा             

संपादक दीपक मदान

श्री अशोक कुमार (आईपीएस) श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड* महोदय द्वारा आज दिनांक 24 अक्टूबर, 2021 को विगत दिनों में जनपद नैनीताल में भारी वर्षा एवं भूस्खलन से आई दैवीय आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया

भ्रमण के दौरान भवाली क्षेत्र के विभिन्न आपदा प्रभावित स्थलों का जायजा लिया गया एवं स्थानीय पुलिस, एस.डी.आर.एफ. एवं एन.डी.आर.एफ. टीम के रेस्क्यू कार्यों का अवलोकन किया गया इस दौरान जनपद नैनीताल पुलिस टीम के रेस्क्यू कार्यों की प्रशंसा की गई तथा आपदा में किए जा रहे *रेस्क्यू ऑपरेशन जारी* रखने के निर्देश दिए गए।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के पश्चात डीजीपी महोदय द्वारा नैनीताल क्लब के सभागार में पत्रकार वार्ता के माध्यम से बताया गया कि मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए मौसम अलर्ट के दृष्टिगत उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदेश के विभिन्न पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों मैं जा रहे लगभग 20 हजार पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों को पूर्व में ही सुरक्षित स्थलों मैं जाने हेतु सूचित कर दिया गया था तथा आपदा संभावित क्षेत्रों में निवासरत स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की कवायद शुरू कर दी गई थी। जिससे प्रदेश में बड़ी जनहानि होने से बचा जा सका।

रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा के दौरान डी.जी.पी. महोदय द्वारा बताया गया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस, प्रशासन, एस.डी.आर.एफ. एवं एन.डी.आर.एफ. की सयुक्त टीमों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य में निरंतर जारी हैं।

भ्रमण के दौरान श्री नीलेश आनंद भरणे, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री सर्वेश पवार, एएसपी नैनीताल, श्री प्रमोद कुमार शाह क्षेत्राधिकारी यातायात नैनीताल, श्री संदीप नेगी क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल, श्री अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक भवाली तथा एस.डी.आर.एफ. टीमें मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *