संपादक दीपक मदान
आज खन्नानगर स्थित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार के लोकप्रिय विधायक मदन कौशिक के कार्यालय में उनके अनुज मुकेश कौशिक की उपस्थिति में भाजपा युवा नेता विनय त्रिवाल के नेतृत्व में हरिद्वार विधानसभा के कई युवाओ ने भाजपा सरकार व लोकप्रिय नेता मदन कौशिक की रीति व नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। विनय त्रिवाल ने सभी नए शामिल हुए युवाओं को पुष्पमाला पहनकर उनका स्वागत किया। मुकेश कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के नकारात्मक सोच के कारण जनता का कांग्रेस से मोहभंग हो रहा है और जनता का भाजपा में भारी झुकाव यह साबित करता है कि समाज का हर वर्ग भाजपा और मोदी सरकार की नीतियों से खुश होकर भाजपा के साथ चलना चाहता है और भाजपा परिवार का सदस्य बनना चाहते हैं मुकेश कौशिक ने कहा कि जब कांग्रेसी सत्ता में रहे तो क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विकास कार्यों के लिए प्रयास नहीं कर रहे थे और आज भाजपा सरकार के द्वारा जब हर और विकास कार्यों की झड़ी लगी है तो अपने नकारात्मक सोच के कारण कांग्रेसी विकास को बंधित करने में लगे हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद जितना विकास कार्य पिछले साढे 4 वर्षों के कार्यकाल में विधानसभा हरिद्वार का हुआ है उसे विपक्षी पचा नहीं पा रहे हैं सभी नए शामिल हुए युवाओं के भविष्य की मंगल कामना करते हुए उन्हें पार्टी की गतिविधियों एवं समाज कल्याण हेतु काम करने की प्रेरणा दी उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भाजपा पार्टी में शामिल हुए हैं। रितिक चंचल, राजा चंचल, अंकित, राहुल,सागर,विशू, राहुल कुमार,आतुल, अंशु, हिमांशु, सन्नी, सुरेश, कृष्णा,केतन, सचिन, अनिल, मनमोहन,पारस, आदित्य ।