हिंदुस्तान दर्पण न्यूज़ 24
संपादक दीपक मदान
आज दिनांक 11 जनवरी, 2022 को श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में प्रदेश के परिक्षेत्र एवं समस्त जनपद प्रभारियों की वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में बैठक आयोजित की गयी।
श्री अशोक कुमार ने चुनाव निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण रूप से कराये जाने एवं चुनाव आयोग द्वारा भेजे गये दिशा-निर्देशों का अवलोकन कर उनका अनुपालन कराने हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया।
वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान निम्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निदेश दिये गये-
1. निर्वाचान आयोग के निर्देशों और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराएं।
2. शरारती तत्वों पर 107/116 एवं 151 सीआरपीसी एवं माफियाओं पर गुण्डा व गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
3. बाहर से आने वाले सीएपीएफ/होमगार्ड/पीएसी के रहने हेतु उपयुक्त आवासीय व्यवस्था, संचार व्यवस्था व लाने-ले जाने हेतु चिन्हित वाहनों की तैयारी कर लें।
4. चुनाव के दौरान साम्प्रदायिक तनाव, दुष्प्रचार फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी नजर रखी जाये एवं सोशल मीड़िया पर भी इस तरह के लोगों की हरकत पर नजर रखी जाये। ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाये जाने हेतु समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया।
5. प्रदेश की अर्न्तराज्यीय सीमाओं से लगने वाले राज्यों से समन्वय स्थापित कर थाने स्तर पर बार्डर मीटिंग आयोजित किये जाने एवं आपस में आपराधिक तत्वों एवं महत्वपूर्ण सूचनाओं के अदान-प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।
6. निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित प्रारूपों के क्रम में अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए समय से रिपोर्ट प्रेषित की जाए।
7. जनपद में नियुक्त पुलिस बल का पदवार परीक्षण कराने, Deployment Plan और फोर्स की आवश्यकता हेतु आकंलन करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
8. अन्तराज्यीय बैरियरों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे, सूचना संकलन हेतु वीडियो कैमरे तथा सूचनाओं के त्वरित अदान-प्रदान हेतु वायरलैस सैट स्थापित किये गये हैं।
9. निर्वाचन आयोग एवं शासन द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने हेतु निर्देशित किया।
10. समस्त पुलिसकर्मियों को तीन दिवस के भीतर कोविड-19 टीके की प्रीकॉश्नरी/बूस्टर डोज लगवाए जाने हेतु भी समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया।
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा- श्री संजय गुंज्याल, पुलिस उप महानिरीक्षक, पी/एम- श्री सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- कु0 पी0 रेणुका, सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।