December 23, 2024 10:48 pm

December 23, 2024 10:48 pm

BREAKING NEWS : कोविड-19 गाइडलाइनो का पालन कर उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजिस्टर्ड जिला हरिद्वार ने 2022 की लोहरी को बनाया खास । जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार

हिंदुस्तान दर्पण न्यूज़ 24

संपादक दीपक मदान

उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजिस्टर्ड जिला हरिद्वार के तत्वाधान में पंजाबी समाज के सबसे बड़े पर्व *लोहड़ी पर्व* को अत्यंत उमंग व उत्साह के साथ गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ललिताराव पुल के पावन प्रांगण में मनाया गया।

जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता और जिला महामंत्री प्रदीप कालरा के संचालन में संपन्न हुए अत्यंत सादगी एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस समारोह में जहां लोहड़ी प्रज्वलित कर देशवासियों और नगर वासियों के स्वास्थ्य उन्नति और समृद्धि की कामना की गई

वही समाज कि कई प्रतिभाओं और समाजसेवियों का अभिनंदन व स्वागत भी किया गया। उपस्थित अतिथियों एवं समाज को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए मुख्य अतिथि निर्मल संतपुरा के आदरणीय महंत जगजीत सिंह शास्त्री जी ने कहा की लोहड़ी पर्व पंजाबी संस्कृति का वाहक और सबसे बड़ा पर्व है

सामूहिक रूप से इस प्रकार मनाने से जहां सामाजिक समरसता बढ़ती है वही समाज में एकजुटता का संदेश भी जाता है। संस्था के वरिष्ठ संरक्षक विमल कुमार और महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष बहन अनु कक्कड़ ने भी लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए कहा की वर्तमान विकट परिस्थिति में इस प्रकार के त्यौहार समाज को सकारात्मक बनाए रखते हैं

और वैश्विक महामारी के डर के बीच भी सामाजिक दूरी नहीं बढ़ने देते। संगठन के गढ़वाल प्रभारी किशोर अरोड़ा और प्रदेश के उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा ने लोहड़ी की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी को कोरोना से बचाव करने की अपील की मास्क लगाए रहे यह सब भी मंच से उन्होंने निवेदन किया।

संस्था की तरफ से सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं और व्यक्तित्व में से डॉ नरेश चौधरी, देवेंद्र चावला ,राजन खन्ना, उत्तराखंड स्टार्टअप प्रतियोगिता के विजेता मनन वर्मा, उत्तराखंड रणजी टीम में स्थान बनाने वाले शिवम खुराना फैशन प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली बेबी सपरा और ब्लड वॉलिंटियर्स टीम के अनेक रक्तदानी, सम्मिलित थे

लोहड़ी प्रज्वलन के संयोजक डॉ संदीप कपूर की अगुवाई में प्रकांड विद्वान पंडित बिन्नी पंडित जी और ऋषि पंडित जी द्वारा लोहड़ी का प्रसिद्ध गीत सुंदर मुंद्रीय के उच्चारण के बीच मुख्य अतिथि महंत जगजीत सिंह शास्त्री जी ने लोहड़ी का प्रज्वलन किया

इस लोहड़ी प्रज्वलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोहड़ी की शुभकामनाएं प्रेषित करने वालों में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ललिता राव पुल के सचिव सरदार हरमोहन सिंह बबली प्रदेश सचिव सतपाल अरोड़ा महिला विंग की जिला अध्यक्ष रानी सहगल महामंत्री

एवं पार्षद रेनू अरोड़ा महिला कोषा अध्यक्ष कोमल सुमरा उपाध्यक्ष सरिता चावला श्रीमती मदान जॉन अध्यक्ष नागेश वर्मा विकी तनेजा अनिल अरोड़ा नारायण आहूजा जतिन हांडा,

रवि पाहवा, हरविंदर सिंह उप्पल, दिनेश कालरा युवा विंग के चेयरमैन कुंवर बाली युवा जिला अध्यक्ष शेखर सतीजा युवा महामंत्री गौरव सचदेवा जॉन के युवा अध्यक्ष दीपक कपूर मीडिया प्रभारी करण खुराना राहुल मेहता राजन मेहता राजकुमार अरोड़ा ओमप्रकाश विरमानी विकास गुलाटी नीरज कपूर दीपक कपूर मनोज खुराना विजय अरोड़ा नरेश मनचंदा सुरेश भाटिया योगेश अरोड़ा श्याम अरोड़ा नारायण अरोड़ा वीर हकीकत राय जोन के कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *