हिंदुस्तान दर्पण News24
संपादक दीपक मदान
आदरणीय साथियो उत्तरांचल पंजाबी महासभा (रज़ि)हरिद्वार द्वारा लोहड़ी पर्व की परिवार सहित लख़ लख़ बधाइयाँ
पंजाबी बिरादरी का महत्वपूर्ण पावन पर्व लोहड़ी का आयोजन कल आप सभी की गरिमामय उपस्थिति में निर्मल संतपुरा के परमाध्यक्ष श्री जसवीर सिंह जी शास्त्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें पंजाबी समाज के गौरव रक्तदान के क्षेत्र में सेवा दे रहे श्री शेखर सतीज़ा श्री अनिल अरोड़ा की पूरी टीम का सम्मान किया गया
व *मनन अरोड़ा शिवम् खुराना एवं शिवांश बजाज * जिन्होंने पंजाबी समाज का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया एक छोटी बिटिया *आशी सपरा * का भी उत्साह वर्धन हेतु सम्मानित किया गया व अपने पंजाबी समाज के एक ज़रूरत मंद साथी की बिटिया का विवाह दिनांक 22 जनवरी को होना है
जिसके लिए आर्थिक मदद हेतु हमारे पूज्य श्री जसवीर जी द्वारा व अपने साथी श्री नरेश मनचंदा जी द्वारा 21000₹ देने की घोषणा की सभी साथियों ने आप दोनो का ह्रदय से आभार व्यक्त किया एवं उन सभी साथियों का भी हार्दिक आभार जिन्होंने बिटिया की शादी के लिए योगदान किया
सभी साथियों का इस पावन पर्व लोहड़ी के कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर ह्रदय की गहराई से बहुत बहुत आभार विशेष रूप से *श्री हरमोहन सिंह तनेजा (बबली भाई) * जी का विशेष आभार जिनके सहयोग से गुरुद्वारा सिंह सभा के पवित्र प्रांगण में कार्यक्रम सकुशल व उल्लास से सम्पन्न हो सका। भविष्य में भी आप सभी समाज के कार्यक्रमो में अपना आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन देते रहेंगे इसी आशा एवं विश्वास के साथ