December 23, 2024 9:20 pm

December 23, 2024 9:20 pm

BREAKING NEWS : थाना भगवानपुर पुलिस के हाथ लगी एक बड़ी सफ़लता दस लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार,

संवाददाता तसलीम अहमद पिरान कलियर

रुड़की थाना भगवानपुर पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफतार। आरोपी थोक में स्मैक लाकर फुटकर में बेचने का कर रहा था कारोबार,

तहसील रुड़की स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए SP देहात परमिंदर सिंह डोभाल ने बताया कि नशे पर लगाम कसने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।जिसके अंतर्गत थाना भगवानपुर पुलिस को मुखबिर तंत्र द्वारा सूचना मिली की ग्राम शाहपुर में इकलाख के घर पर भारी मात्रा में स्मैक आई हुई रखी है। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी मंगलौर श्री पंकज गैरोला के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गई तो इकलाख के घर शाहपुर से मुखबिर तंत्र की निशानदेही पर 123.50 ग्राम स्मैक, एक डिजिटल तराजू, और 13.300 रुपए नकद बरामद किए हुए।

वहीं पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में इकलाख ने बताया कि उसने खुब्बनपुर भगवानपुर निवासी अलीम व उसके छोटे भाई गफ्फारी से ये स्मैक खरीदी थी और वह इस स्मेक को गांव में छोटी छोटी बिट बनाकर बेचने का काम करता है। अभी भी आरोपी ने इसमें से 13.300 रुपए की स्मैक बेच दी थी, पुलिस ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत करीब दस लाख रुपए है। फ़िलहाल पुलिस टीम आरोपी की कुंडली जाचनें में जुट गई है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में क्षेत्राधिकार मंगलौर श्री पंकज गैरोला, थाना प्रभारी भगवानपुर श्री पीडी भट्ट , उप निरीक्षक श्री अनिल बिस्ट सहित थाना स्टाफ शामिल रहे। एसएसपी महोदय ने इस कार्य से खुश होकर टीम को 2500 इनाम की घोषणा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *