दिलीप रविदास की रिपोर्ट
त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव का बादल गड़गड़ा रहा वही दूसरी तरफ चुनावी सियासत की चर्चा चाहे सफर हो या चाय दुकान चुनावी मुदा सभी के जुबान पर है ।नए प्रतिनिधि चुनाव को लेकर इजाफा हुवी ।पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे है।
पंचायत समिति प्रत्याशी सेरूवा पंचायत भाग 1 मिना देवी करेगी उम्मीदवारी मिना देवी ने कही कि हमारे सेरूवा पंचायत गावँ में पंचायत समिति से आज तक किसी तरह से यंहा के लोगो को लाभ नही मिल सका।जिसके कारण से मै आप सभी के बीच को पंचायत समिति उम्मीदवारी निष्पक्ष सेवा भाव से आ रही हूँ।मीना देवी अपील कि मै आप सबों को भरोसा दिलाती हूँ की अपने पंचायत को शिक्षा के क्षेत्र मे साथ ही पंचायत को सुदृद्ध बनाने के लिए सभी के बीच रहकर जनहित के लिए खुशहाल पंचायत बनाने का काम करूँगी।
वही दूसरी ओर से ।
पंचायत समिति उम्मीदवारी से करेगी ।गावां पंचायत भाग संख्या 2 का विकाश:-मनीषा कुमारी
वही दूसरी तरफ से सतीश रंजन पत्नी मनीषा कुमारी गावां पंचायत के भाग सँख्या 2 से पंचायत समिति की उम्मीदवारी कर रही है सतीश रंजन अपने सहयोगी दल-बल के साथ शनिवार को अनुमंडल खोरीमहुवा में नामांकन पर्चा दाखिल कराई साथ ही मनीषा कुमारी कहि की अपने क्षेत्र के वो हरेक काम करवाउंगी जिसका जरूरत अभी भी है। गावां पंचायत की विकाश में कमी है ।साथ ही गावां क्षेत्र को दोगुनी विकाश करने के लिए अपने क्षेत्रवासियों से अपील की हमे अपने पंचायत को सुदृढ़ और स्वच्छ रखने में अपना भागीदारी में कोई कसर नही छोडूँगी। साथ ही मनीषा कुमारी चुनाव की तैयारी में जुटी रही।