हरिद्वार. आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी महिलाओं की सच्ची हितैषी है.
दिल्ली और पंजाब में जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है वहां पार्टी ने महिलाओं के कल्याण के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं. संगठन में राजनीतिक रूप से भी महिलाओं को समुचित सम्मान प्रदान किया गया है. उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में आम आदमी पार्टी से जुड़ें और उत्तराखंड में बड़ी ताकत बनने जा रही आम आदमी पार्टी के हाथों को मजबूत करें. रविवार को ज्वालापुर में पार्टी की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत नरेश शर्मा ने कहा
कि बीते विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में भी अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराई है केंद्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी लगातार देश में आगे बढ़ रही है. दिल्ली और पंजाब में पार्टी की सरकारें अति उत्कृष्ट कार्य कर रही है इन दोनों ही राज्यों में सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और बीते चुनाव में जो घोषणाएं महिलाओं के लिए आम आदमी पार्टी ने की थी
उन सभी को पूरा किया जाएगा जिनमें महिलाओं को प्रति महीने ₹1000. बसों में मुफ्त आवाजाही सहित अनेक योजनाएं शामिल हैं. रोजगार की दृष्टि से भी महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के पास शानदार विजन है. उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जुड़े. पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू बिराटिया और ममता सिंह ने भी आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी देश के राजनीतिक माहौल को बदलने के लिए राजनीति कर रही है. इस दौरान प्रवीण कुमार पवन ठाकुर गुरमीत सिंह विकास भारती अमित अर्जुन दीप्ति बबली अर्चना सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे.