December 24, 2024 6:04 pm

December 24, 2024 6:04 pm

चोरी किए हुए सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संपादक :- दीपक मदान

कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार पर वादी शमीम अहमद निवासी ग्राम वहबोली कोतवाली मंगलौर द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर में ताला तोड़कर कीमती आभूषण चोरी कर ले जाने के संबंध में मु0अ0सं0 534/2022 धारा 457 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया वादी द्वारा अवगत कराया कि मेरे घर में शादी थी शादी के लिए जो कीमती आभूषण थे। उनको अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर चोरी कर लिया है मुकदमा उपरोक्त के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्रा अधिकारी मंगलौर महोदय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा उपरोक्त उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुपालन में घटनास्थल ग्राम लहबोली आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज कंगाली गई साथ ही सर्विलांस/ स्थानीय मुखबिर को मामूर कर उनको सक्रिय किया गया विभिन्न टीमों का गठन किया गयाl गठित टीम द्वारा उपरोक्त माध्यमों से माल अभियुक्त की तलाश की गई जिसमें मंगलौर पुलिस द्वारा आज दिनांक 12.6.22 किसको निम्नलिखित एक बाल अपचारी एक अभियुक्त को मय चोरी के माल के तशीपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों/ बाल अपचारी को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा हैl
*विवरण पूछताछ*
==================
अभियुक्त से पूछताछ पर अभी तक द्वारा बताया गया कि जहां-जहां शादी होती है हम उन खाली घरों को देखते हुए रेकी करते हैं तथा उनमें चोरी करते हैं कि हम लोग दिनांक 9.6.2022 को ग्राम लहबोली मैं भी आए थे हमको पता चला कि उक्त घर में शादी है और घर के सभी सदस्य बारात घर में गए हुए हैं हमने मौका का फायदा उठाया तथा घर से ताला तोड़कर ज्वेलरी चोरी कर चोरी करने के बाद हमने ज्वेलरी बेच दी हैं तथा एक चैन अभी नहीं बेची थी इसकी बेचने वाले थे जो ज्वेलरी अन्य ज्वेलरी बैठी थी उसकी धनराशि 60,000 बची हुई है शेष पैसे हमने खर्च कर लिए हैंl
*गिरफ्तार अभियुक्त*
*******************
1. फैजान पुत्र इंतजार निवासी खेलपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
2. बाल अपचारी किशोर

*बरामद माल*
*****************
1. एक चैन पीली धातु
2. ₹60000 नगद
3. एक मोटरसाइकिल Uk.17R.8229
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान
2. वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली
3. उप निरीक्षक उमेश कुमार
4. कांस्टेबल 24 रविंद्र राणा
5. कांस्टेबल 857 उत्तम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *