December 23, 2024 9:10 pm

December 23, 2024 9:10 pm

हिंदू नेशनल कॉलेज, देहरादून में आयोजित 15 दिवसीय नि:शुल्क समर कैंप के समापन अवसर पर अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने बच्चों को किया प्रोत्साहित।

सम्पादक :- दीपक मदान

देहरादून 13 जून। नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति के तत्वाधान में हिंदू नेशनल कॉलेज, देहरादून में आयोजित 15 दिवसीय निशुल्क समर कैंप के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने उपस्थित बच्चों को प्रोत्साहित किया| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ संस्कार दिए जाना समाज की प्राथमिकता होनी चाहिए| कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया| वही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी| कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों के हुनर को तराशने एवं उनका उत्साहवर्धन करने के लिए निशुल्क समर कैंप का आयोजन एवं बच्चों को मंच प्रदान करने पर समिति की सराहना की, बता दें कि 15 दिवसीय समर कैंप के दौरान समिति द्वारा बच्चों को ज्ञानवर्धक बातों के अलावा ध्यान, योग, संगीत, आर्ट, क्राफ्ट, जूडो कराटे एवं निशानेबाजी का प्रशिक्षण दिया गया| समर कैंप के दौरान 180 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नित्यानन्द स्वामी जनसेवा समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं यह स्वामी जी के विचारों एवं दूर दृष्टितता को समाज के समक्ष रखने का सराहनीय कदम है जिसके लिए वह जन सेवा समिति का धन्यवाद करती हूं एवं स्वामी के परिवार को भी शुभकामनाएं देती हैं| इस अवसर पर समिति के संरक्षक डॉ एस फारूक, समिति के अध्यक्ष आरके बख्शी, ज्योत्सना शर्मा, डॉ सरस्वती, अनीता सिंह, सुधीर, किरण उल्फत, सविता रानी, विनायक शर्मा, रितिका शर्मा, आयुषी अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, विजेंद्र राणा, विशाल गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *