संपादक :- दीपक मदान
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार वारण्टियों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी रुड़की महोदय के निकट प्रयवेक्षण में माननीय न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्लू की तामील में कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दिनांक 15.06.2022 को 03 वारंटी को गिरफ्तार किया गया जो कि माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार वारण्टियो का नाम व पता—
1- शुभम पुत्र तेजपाल सिह निवासी निवासी नई बस्ती कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार ।
2- हाफिजुर पुत्र शाह जमाल निवासी ग्राम इब्राहिमपुर कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार ।
3. इकरार अफरीदी पुत्र मसवर फरीदी निवासी धोबी वाली गली रामपुर कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार
पुलिस टीम –
1-उ0नि0 लक्ष्मण सिंह कुंवर
2.का0 वीरेंद्र सिंह
3.कानि0 1319 रणवीर सिंह